भोपाल – मध्यप्रदेश के 13 जिलो के एक सौ दस तहसील क्षेत्रों को राज्य सरकार ने सूखा प्रभावित घोषित किया है और इन सूखा प्रभावित तहसीलो की समीक्षा 17 अक्टूबर को होगी । उसके बाद प्रभावित इलाको का सर्वे भी कराया जा सकता है उसके उपरांत राज्य सरकार वहां राहत कार्य शुरू कर सकती है।
प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव राजस्व अरुण पांडे के मुताबिक जिन तहसीलों को सूखा प्रभावित घोषित किया है उनमें अशोकनगर जिले की 7, भिन्ड की 8 छतरपुर की 11 ,दमोह की 7 ग्वालियर की 5 , इंदौर की 5, पन्ना की 9, सागर की 11, सतना की 10, शिवपुरी की 9, सीधी की 7, टीकमगढ़ की 10 और विदिशा की 11 तहसीलें शामिल है । जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले की ग्वालियर डबरा,भितरवार, चीनोर, और घाटीगांव तहसील, भिंड की भिंड गोहद, लहार, रोन, मेहगांव, मिहोना अटेर और गोरमी तहसील शिवपुरी जिले की शिवपुरी पोहरी नरवर करैरा कोलारस पिछोर खनियाधाना बदरवास और बैराड़ तहसील को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है।