भोपाल / मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कोन होगा ? इसको लेकर कयासों का दौर जारी है संभवतः आज शाम तक इसका फैसला भी हो जायेगा। पर्यवेक्षक भोपाल पहुंच गए है और कोर कमेटी की बैठक शुरू हो गई है इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी और नेता का चुनाव होगा। लेकिन उससे पहले पार्टी नेतृत्व ने सभी नेताओं को कड़े निर्देश दिए है कि मीडिया के सामने कोई भी बयान नहीं देगा। अब विधायक दल की बैठक में एक नाम पर आम सहमति बनती है या पर्यवेक्षक दिल्ली से लाए नाम को विधायकों के सामने रखकर उसपर मुहर लगवाएंगे यह बात अहम है।
केंद्रीय नेतृत्व ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, डॉ के. लक्ष्मण और सुश्री आशा लकड़ा को मध्यप्रदेश का पर्यवेक्षक बना कर भेजा है सोमवार को सुबह यह प्रदेश कार्यालय पहुंचे और कोर ग्रुप की बैठक शुरू हुई उससे पहले प्रमुख नेताओं की बैठक भी हुई। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी कार्यालय पहुंच गए थे।
बताया जाता है कि कोर ग्रुप की बैठक के बाद विधायक दल की बैठक होगी और जिसमें विधायक दल के नेता के नाम का खुलासा होगा। विधायक दल का नेता चुना जाता है या फिर पर्यवेक्षक जो नाम आगे बढ़ाएंगे इसका सभी विधायक समर्थन करते हुए उसे अपना नेता चुनेंगे अमूमन होता यही है और वही मध्यप्रदेश के अगला मुख्यमंत्री होगा। जैसा कि बीजेपी के बारे में चर्चित है उसमें जो दिखाई देता है वह होता नही और जो दिखाई नहीं देता वह होता है इसलिए मुख्यमंत्री के लिए चौकाने वाला नाम भी सामने आ जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है।
जैसा कि पहले बीजेपी में शिवराज सिंह चौहान का दावा मजबूत समझा जा रहा था,एक आंकलन के मुताबिक लाड़ली बहना योजना ने भाजपा की जीत में काफी बड़ा रोल निभाया। लेकिन प्रहलाद पटेल के साथ साथ नरेंद्रसिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा, राकेश सिंह, गोपाल भार्गव के नाम भी मुख्यमंत्री की लाइन में आकर खड़े हो गए है उसका बड़ा कारण रहा मध्यप्रदेश में पार्टी ने चुनाव के दौरान सीएम का कोई चेहरा आगे नहीं किया अब जैसा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेतृत्व एकदम नया आदिवासी चेहरा लेकर सामने आया और वहां विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बन रहे है जिससे मध्यप्रदेश में काफी दिलचस्प हो गया है कि यहां कोन मुख्यमंत्री बनता है। आज बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद आज शाम 5 बजे तक इसपर से पर्दा उठने की पूरी पूरी सम्भावना नजर आ रही हैं।