close
भोपालमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में 13 फीसदी अधिक बारिश हुई, 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, नर्मदा में फंसे चार लोगों का रेस्क्यू

Heavy Rain
Heavy Rain

भोपाल / मध्यप्रदेश में जून से अभी तक सामान्य से करीब 13 फीसदी वर्षा अधिक हो चुकी है कही भारी तो कही हल्की बारिश का दौर लगातार जारी है रविवार को 26 जिलों में बारिश हुई, सबसे अधिक रीवा में 3.67 इंच वर्षा दर्ज की गई। जबकि जबलपुर की नर्मदा नदी में फंसे 4 लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार पांच दिनों में कही हल्की तो कही भारी बारिश होने की संभावना है।

मध्यप्रदेश के 5 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जबकि आज भोपाल सागर में हल्की वर्षा हुई जबकि छिंदवाड़ा में तेज बारिश हुई मंत्री चंद्रभानसिंह के बंगले में पानी भर गया, रविवार को प्रदेश के 26 जिलों में बारिश हुई जबकि जबलपुर में भेड़ाघाट पर नर्मदानदी पर मछली पकड़ रहे चार लोग अचानक नदी का जल स्तर बड़ने से टीलों पर फंस गए खबर मिलने पर वहां पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर रस्सी के सहारे उन्हे बाहर निकाला।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने कहा मध्यप्रदेश में इस बार बारिश की स्थिति अच्छी है और भविष्य में ठीक ठाक वर्षा की संभावना जताई है जिसका कारण उन्होंने राजस्थान के जेसलमेर से शिवपुरी सीधी के रास्ते गुजरने वाली ट्रफ लाइन को बताया है राजस्थान में जो सिस्टम एक्टिव है साथ ही दोनों दिशाओं से आ रही नमी के कारण मध्यप्रदेश में वर्षा का दौर जारी हैं।

इधर भोपाल मौसम विभाग के वैज्ञानिक बताया कि एमपी में 1 जून से 10 जुलाई के बीच सामान्य से 13 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है पूर्वी मध्यप्रदेश में 18% और पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 8 फीसदी पानी ज्यादा गिर चुका है आने वाले 4 ..5 दिन में पूरे एमपी में मध्यम रफ्तार की वर्षा और कही अति वर्षा और कही कही अति भारी बारिश होगी। उन्होंने बताया पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 3.67 इंच बारिश रीवा में दर्ज हुई जबकि ग्वालियर में 2.93 इंच सिवनी 1.78 इंच मंडला में 1.27 इंच जबलपुर में 1.22 इंच और पचमढ़ी में 1.06 इंच बारिश दर्ज हुई हैं।

Tags : Rain
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!