-
मध्यप्रदेश राज्यसभा चुनाव – बीजेपी से सिंधिया, सोलंकी और कांग्रेस से दिग्विजय विजयी
-
बीजेपी को डबल झटका एक विधायक ने की क्रास वोटिंग एक वोट रद्द
-
कोरोना पाजीटिव कांग्रेस विधायक कुणाल ने भी डाला वोट…
भोपाल – मध्यप्रदेश की तीनों राज्यसभा सीटों के नतीजे आ गये है जैसा कि सम्भावना जताई जा रही थी वह सही साबित हुई बीजेपी के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया (56 वोट)और सुमेर सिंह सोलंकी (55वोट) ने जीत हासिल की जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह (57 वोट) सबसे अधिक वोटों से विजयी रहे।
जैसा कि मध्यप्रदेश में विधायकों की संख्या के आधार पर जीत के लिए कमोवेश 52 वोट की जरूरत थी। जबकि दिग्विजय सिंह के खाते में कांग्रेस ने 54 वोट रखे थे लेकिन उन्हें सबसे अधिक 57 वोट मिले जिससे कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं खास बात रही कि कोरोना पाजीटिव कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने भी अपना वोट डाला इस दौरान सभी नियमों का पालन करते उन्होंने सबसे अंत में मतदान किया।
लेकिन बीजेपी को राज्यसभा चुनाव के दौरान डबल झटका लगा हैं उंसके के गुना विधायक गोपीलाल जाटव ने क्रॉस वोटिंग की और बीजेपी के रेंगांव विधायक जुगल किशोर बागरी का वोट रद्द हो गया जिससे बीजेपी खेमे में हड़कंप मच गया हैं।आज एक वोट कांग्रेस का भी रद्द हुआ हैं जबकि कांग्रेस के दूसरे प्रत्याशी फूलसिंह बरैया को 36 वोट मिले है जबकि उनके खाते में 37 वोट थे|
इस तरह उन्हें एक वोट कम मिला है समझा जाता है एक वोट जो कांग्रेस का रद्द हुआ वह बरैया के खाते का था।जबकि दिग्विजय सिंह को कुल 57 वोट मिले उन्हें 3 वोट ज्यादा मिले|
चौकाने वाली बात यह हैं कि कांग्रेस के सदन में कुल 92 विधायक हैं जबकि बरैया और दिग्विजय सिंह के वोटों की कुल संख्या 93 है इस तरह कांग्रेस को 1 वोट ज्यादा मिला यह किसका है क्या कांग्रेस ने बीजेपी में सेंध लगाई?
यह बीजेपी के लिये चिंता की बात जरूर है कि उसका अपना कोन बागी हो गया। क्योंकि जल्द विधानसभा के उपचुनाव भी होना हैं।