ग्वालियर / सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग 19 जून को भोपाल में “मध्यप्रदेश एमएसएमई सम्मेलन-2023” का आयोजन भोपाल में करने जा रहा है इसमें ग्वालियर जिले के उद्यमी भी सहभागिता करेंगे। यह सम्मेलन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख एल मांडविया एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष मौजूदगी में आयोजित होगा।
एमएसएमई सचिव पी नरहरि ने बताया कि “मध्यप्रदेश एमएसएमई सम्मेलन-2023” में प्रदेश की एक हजार से अधिक एमएसएमई इकाईयाँ सहभागिता करेंगीं। सम्मेलन में सफलतापूर्वक इकाईयाँ संचालित कर रहे उद्योगों को सम्मानित भी किया जायेगा। साथ ही उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ एमओयू भी होंगे।
श्री नरहरि ने बताया इस कॉन्क्लेव में 6 सेक्टोरल सत्र होंगे, जिसमें देश के प्रसिद्ध उद्योग विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ अधिकारीगण विभिन्न विषयों पर उद्यमियों के साथ चर्चा करेंगे। सेक्टोरल विषयों में टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के माध्यम से एमएसएमई आधुनिकीकरण, क्लस्टर डवलपमेंट व एमएसएमई के लिये डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन शामिल है। चर्चा का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के उद्योगों को सुदृढ़ कर प्रतिस्पर्धी बनाना है।