close
भोपालमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश चुनाव: बीजेपी कांग्रेस के कई दिग्गज नेता, केंद्रीय मंत्री सांसद, प्रदेश मंत्री और पूर्व मंत्री चुनाव हारे

BJP and Congress Election
BJP and Congress Election

भोपाल / मध्यप्रदेश में आज हुई मतगणना के बाद देखा गया कि कई नतीजे बेहद चौकाने वाले रहे हैं जिसमें केंद्रीय मंत्री सांसद सहित कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए जबकि प्रदेश सरकार में मंत्री और पूर्व मंत्री भी चुनाव में पराजित हो गए है। खास बात है बीजेपी के कई दिग्गज नेता ,केंद्रीय मंत्री और सांसद चुनाव जीत भी गए है।

बीजेपी की बात करें तो केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते निवास विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रताशी से चुनाव हार गए जबकि सतना से सांसद गणेश सिंह चुनाव हार गए, खास बात है शिवराज सरकार के 12 मंत्री चुनाव हार गए है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, कृषि मंत्री कमल पटेल हरदा से, मंत्री सुरेश राठखेड़ा पोहरी से, मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया बामोरी से, कांग्रेस प्रत्याशी से चुनाव हार गए जबकि ग्वालियर ग्रामीण से मंत्री भारत सिंह कुशवाह कांग्रेस उम्मीदवार से पराजित हो गए। विधानसभा चुनाव हारने वाले मंत्रियों में बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल अटेर से अरविंद सिंह भदौरिया, बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन अमरपाटन से रामखेलावन पटेल पारसवाड़ा से राम किशोर कांवरे,खरगापुर से राहुल सिंह लोधी भी शामिल है।

जबकि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल नरसिंगपुर से विधानसभा का चुनाव जीत गए है वही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर एक से जीत हासिल की है। इसके अलावा ने सांसद रीति पाठक सीधी विधानसभा से जबलपुर से सांसद राकेश सिंह और सांसद राव उदयप्रताप सिंह गाडरवाला से विधानसभा का चुनाव जीत गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुदनी से और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा विधासभा से चुनाव जीत गए है।

कांग्रेस के भी कई बड़े नेता और पूर्व मंत्री विधायक चुनाव में पराजित हो गए है सबसे बड़ा नाम नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह लहार विधानसभा से चुनाव हार गए है उन्हें बीजेपी प्रत्याशी अंबरीश शर्मा गुड्डू ने हराया इसके अलावा पूर्व मंत्री केपी सिंह शिवपुरी से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र जैन से, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी राऊ से बीजेपी की मधु वर्मा से पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह राठौर से चुनाव में हार गए है इसके अलावा पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सोनकच्छ से पूर्व मंत्री तरुण भनोट भी जबलपुर से चुनाव में पराजित हो गए है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!