भोपाल / मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को होगी, सुबह 8 बजे से काउटिंग शुरू होगी और संभवतः 12 बजे तक काफी हद तक स्थिति साफ हो जायेगी। इसको लेकर मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किए गए है।
जैसा कि मध्यप्रदेश में 52 जिले और 230 विधानसभा क्षेत्र है जिला प्रशासन ने जिलेवार मतगणना के इंतजाम किए है बताया जाता है मतगणना के लिए प्रदेश में कुल 5 हजार 61 टेबल लगाई जा रही है जबकि पोस्टल बेलेड की गिनती के लिए अलग से 692 टेबल लगाई गई है।सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा, पोस्टल बेलेड की गिनती पहले होगी उसके बाद ईवीएम से मतों की गिनती का कार्य शुरू होगा। जानकारी के मुताबिक सबसे कम काउटिंग के 12 राउंड दतिया जिले की सैवढा विधानसभा में होंगे और काउंटिंग के सबसे अधिक 52 राउंड झाबुआ विधानसभा में होंगे।
इधर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं ने अपनी अपनी जीत के दावे किए है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की बीजेपी भारी बहुमत से जीत हासिल करके मध्यप्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने जो विकास कार्य किए है और लाड़ली बहना और जनहित की जो योजनाएं हमने दी इसको आमजनता ने पसंद किया है।
इधर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मैं एग्जिट पोल पर कभी भी विश्वास नहीं करता, मुझे पूरा विश्वास है जनता कांग्रेस के साथ है और हम प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे है।