close
इंदौरमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के डीजीपी ने इंदौर का दौरा कर लिया जायजा

  • मध्यप्रदेश के डीजीपी ने इंदौर का दौरा कर लिया जायजा

  • पुलिस को दी शाबाशी जरूरी निर्देश भी दिये

इंदौर– मध्यप्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी आज इंदौर पहुंचे और उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियो से चर्चा की और उस इलाके का जायजा भी लिया जहां स्वास्थ्य कर्मियों पर पथराव कर हमला किया गया था।

बताया जाता है डीजीपी ने अधिकारियों से कोरोना आपदा के दौरान इलाके में तैनात पुलिस कर्मचारियों के हालात औऱ आने वाली परेशानियों की जानकारी लेने के साथ उनकी हौसला अफजाई भी की। लेकिन उनका यह दौरा गोपनीय रखा गया है।

जैसा कि बुद्धवार को इन्दौर के टाट पट्टी बाकल में स्वास्थ्य कर्मी नर्स डॉक्टरो के साथ स्थानीय लोगों ने दुर्व्यवहार और पथराव किया उस समय पुलिस भी मौजूद थी वह यह घटना तो नही रोक सकी लेकिन उंसकी मौजूदगी और अधिकारियों के बीच में आने से बड़ी घटना होने से जरूर बच गई। डीजीपी ने आज इस टाट पटटी बाखल पहुंचकर वहां का जायजा लिया और इलाके के लोगों से बातचीत भी की।

जैसा कि कोरोना के खिलाफ लॉक डाउन का पालन करवाने में पुलिस की बड़ी भूमिका से इंकार नही किया जा सकता और पुलिस कर्मचारी अधिकारी को इसके खतरे की जानकारी होने के बावजूद व्यवस्था में अहम भूमिका का निर्वाहन किया जा रहा है इसी के चलते दिन रात पुलिस प्रशासन लगा हुआ है ।

महत्वपूर्ण पहलू है कि इंदौर में अपनी ड्यूटी करने वाले एक थाना प्रभारी कोरोना पॉजीटिव पाये गये है उनका अरविंदो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है जबकि एक टीआई का सैम्पल जांच के लिये गया है।

लेकिन पुलिस कर्मी फिर भी अपनी ड्यूटी निभा रहे है।इसी को लेकर प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी ने इंदौर का दौरा करके हालात परखे आवश्यक निर्देश दिये और पुलिस को शाबासी भी दी।

Leave a Response

error: Content is protected !!