close
ग्वालियरभोपालमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश उपचुनाव – 28 सीटों पर मतगणना शुरू, ग्वालियर चंबल की 16 सीटों पर विशेष नजर, नेता हर हलचल की ले रहे है जानकारी

Election Strong Room
Election Strong Room
  • मध्यप्रदेश उपचुनाव – 28 सीटों पर मतगणना शुरू,

  • ग्वालियर चंबल की 16 सीटों पर विशेष नजर,

  • नेता हर हलचल की ले रहे है जानकारी, सिंधिया की प्रतिष्ठा दांव पर

भोपाल/ ग्वालियर- मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद आज परिणाम घोषित होना है लेकिन पूरे प्रदेश की नजर विशेष तौर पर ग्वालियर चंबल संभाग की 16 सीटों पर है क्योंकि इनके विधायकों के इस्तीफा देने से ही कमलनाथ सरकार गिरी थी। लेकिन इसके साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा भी दांव पर हैं। इसको लेकर भोपाल स्थित कांग्रेस और बीजेपी कार्यालयों पर खास गहमागहमी देखी जा रही हैं।

जबकि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अध्यक्ष वीडी शर्मा और कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कनलनाथ नतीजों को लेकर इंतजार में है और हर खबर पर नजर बनाये रखने के साथ मतगणना स्थलों और अपने अपने प्रत्याशियों और नेताओं से चर्चा भी कर रहे है। खास बात रही इससे पहले इन नेताओं ने पूजा अर्चना कर भगवान से जीत का आशीर्वाद भी लिया।

जैसा कि 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर आज मतगणना कार्य सम्पन्न होने जा रहा है सबसे ज्यादा 5 विधानसभा सीटें मुरैना जिले की है जिनपर उपचुनाव हुए है। बताना जरूरी है कि सभी इलेक्शन सेंटरों पर जिला निर्वाचन अधिकारियों और चुनाव प्रेक्षकों की निगरानी में मतगणना की पूरी तैयारियां कर ली गई है। वोटों की गिनती का कार्य सुबह 8 बजे डाकमत पत्रों की गिनती के साथ प्रारंभ हुआ जो साढ़े आठ तक सम्पन्न हुआ।

उंसके बाद सुबह 8.30 बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी और उसके बाद प्रारंभिक रूझान सामने आयेंगे। जैसा कि अधिकांश 16 राउंड में मतों की गिनती का कार्य होगा और चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पहले राउंड की गिनती और उसके सर्टीफिकेशन अर्थात कुल मतों की गिनती के प्रमाणीकरण के मिलने के बाद ही उस सीट पर दूसरे राउंड की मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा । जिससे अंतिम परिणाम आने में कुछ देरी भी हो सकती हैं।

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर में पारदर्शिता के साथ स्ट्रोंग रूम खोला गया और ईवीएम मतगणना स्थल की टेबलों पर पहुंचाने का कार्य प्रारंभ हो गया है । यह स्ट्रांग रूम प्रेक्षक गण, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, और प्रत्याशियों के अभिकर्ता , आरओ की मौजूदगी में सुरक्षा व्यवस्था के साथ खोला गया।

Tags : Elections
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!