भोपाल/ भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है बुधनी से पार्टी ने पूर्व सांसद उमाकांत भार्गव को और विजयपुर सीट से केबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है। जैसा कि इन सीटों पर 13 नवंबर को चुनाव होगा और नतीजे 23 नवंबर को आयेंगे।
बुधनी से उम्मीदवार बनाए गए रमाकांत भार्गव 2019 में विदिशा से सांसद बने थे और वे शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाते है लोकसभा चुनाव 2024 में उनका टिकट काटकर शिवराज सिंह चौहान को दिया गया था उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में जब बुधनी से शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ रहे थे तब उमाकांत भार्गव ने उनके चुनाव का बखूबी संचालन किया था बल्कि उन्हें जिताने के लिए पूरा दमखम लगाया था। समझा जाता है शिवराज सिंह चौहान के कहने पर ही उन्हें यहां से टिकट दिया गया है।
जबकि विजयपुर से चुनावी मैदान में उतरे केबिनेट मंत्री रामनिवास रावत 6 बार के विधायक है और पिछले चुनाव में कोंग्रेस टिकट पर विजयपुर से चुनाव जीते थे लेकिन 30 अप्रैल को कोंग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे और 8 जुलाई वे मोहन यादव सरकार में वन मंत्री बनाए गए दो दिन बाद उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। उनका विजयपुर सीट से चुनाव लड़ना पहले से ही तय माना जा रहा था।
मध्यप्रदेश की इन दो सीटों के लिए 15 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 25 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है 28 को स्कूटनी होगी और 30 अक्टूबर नाम वापिसी की तारीख है। जबकि 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतगणना और नतीजे घोषित होंगे।