शहडोल/ मध्यप्रदेश के शहडोल से चुनावी आगाज करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदेश की शिवराज और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि मोदी जी ओबीसी की सरकार नहीं चलाते ना ही वे दलितों आदिवासियों के लिए काम करते है उनका काम बस देश की जनता का ध्यान भटकाना और नफरत और हिंसा फैलाना है और यह काम उन्हें आरएसएस ने दिया है उन्होंने यह कहा कि महिला आरक्षण का लाभ आज नही दस साल बाद मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा मध्यप्रदेश आज हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का एक बड़ा एपिसेंटर बन गया हैं।
प्रदेश के शहडोल जिले के पोलायकलां में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी जन आक्रोश रैली में शामिल हुए इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मोजूद थे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यहां आयोजित सभा में शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है उज्जैन के महाकाल कोरिडोर और पटवारी घोटाला हो या व्यापम का मामला हो एक नही कई घोटाले है पेपर लीक हो रहे है एमबीबीएस की सीटें बेची जा रही है उन्होंने आरोप लगाया आज मध्यप्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का एपिसेंटर बन गया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्यप्रदेश में मैने यहां 370 किलोमीटर की पद यात्रा की माता बहनों अन्य से बात की सभी परेशान है आज किसान और युवा बीजेपी से नफरत करने लगा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा मध्यप्रदेश का किसान भारी परेशान है यहां किसान देश में रिकार्ड तौर पर सुसाईड कर रहे है औसत करीब तीन किसान हर रोज आत्महत्या कर रहे है। जबकि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने किसानों से जो वायदे किए पूरे किए धान खरीदी रेट 2500 तक बढ़ाया उन्होंने कहा मप्र में कमलनाथ ने सीएम रहते 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया लेकिन बीच में उनकी सरकार गिरा दी गई, आज पहली बार किसान पर जीएसटी लगाई गई और केंद्र सरकार तीन काले कानून लाई उसके खिलाफ हिंदुस्तान के किसान खड़े हो गए मोदी सरकार को वापस लेने पड़े वही पीएम का कहना था कि किसानो में समझ नही वे अपना हित नहीं जानते वह कहना चाहते थे कि वह देश के केवल दो तीन लोगों के लिए काम करना चाहते है। उन्होंने कहा हिमाचल कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में हमने जो वादे किए पूरे किए कर्नाटक में 5 गारंटी दी महिलाएं फ्री में बस में घूम रही है छत्तीसगढ़ में किसानों को सही दाम मिल रहे है। राजस्थान में स्वास्थ्य योजनाओं से लोग खुश है उन्होंने कहा सरकार लोगों के लिए चलाना चाहिए दो लोगो के लिए नही।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार जनता के लिए होना चाहिए किसी संगठन या एक दो उद्योगपतियों के लिए नही लेकिन आज रेल्वे स्टेशन हो एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रेकचर हो हर जगह अडानी दिखाई पड़ते है जो किसान आम लोगों की जेब से रोजाना पैसे निकाल रहे है मीडिया का रिमोट भी अडानी के हाथ में है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा आज देश की विचित्र स्थिति है देश का कानून आरएसएस बनाती है बीजेपी के सांसदों को भी नही पूछा जाता। उन्होंने कहा हमारी लड़ाई गांधी और गोडसे की विचाराधारा की है एक तरफ कांग्रेस है दूसरी तरफ आरएसएस और बीजेपी है एक तरफ गांधी है दूसरी तरफ गोडसे है एक तरफ नफरत हिंसा और अहंकार है तो दूसरी तरफ मोहब्बत आदर भाई चारा है यह जहां भी जायेंगे गुस्सा और नफरत फैलाएंगे।
राहुल गांधी ने कहा बीजेपी कहती है हमारे कई सांसद और विधायक ओबीसी वर्ग के है तो कांग्रेस के तीन मुख्यमंत्री ओबीसी के है देश के केबिनेट सेकेट्री और सेकेट्री ऑफ इंडिया 90 है उसमें से केवल 3 ओबीसी के है इस तरह बजट में ओबीसी अफसरों की भागीदारी केवल 5 फीसदी हैं राहुल ने कहा मोदी जी ओबीसी की सरकार नहीं बल्कि आरएसएस का एजेंडा चलाते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि हाल में महिला आरक्षण बिल पास हुआ कांग्रेस और विपक्ष ने समर्थन किया लेकिन हमारी मांग थी कि इसमें से फिलहाल दो बिंदु जनगणना और परसीमन हटा दे जिसका लाभ मिल सके लेकिन उन्होंने नही माना अब इस बिल का लाभ दस साल बाद मिलेगा। उन्होंने कहा हमारी मांग यह भी थी कि महिला आरक्षण में ओबीसी को आरक्षण क्यों नही दिया गया मोदीजी आप ओबीसी के नेता है। लेकिन आप ओबीसी का मान नही रखते अब आप देश का एक्सरे और एमआरआई कराएंगे।
कांग्रेस सांसद ने कहा ओबीसी की कितनी आबादी है कोई नही जानता जबकि देश में 50 फीसदी आबादी ओबीसी की है देश के सामने एक ही मुद्दा है ओबीसी कितने है और उनकी भागीदारी कितनी होना चाहिए पता चले इसके लिए देश में जातिगत जनगणना हो, लेकिन हम जब भी जातिगत जनगणना की बात उठाते है बीजेपी वाले कांपने लगते है अमित शाह हिंदू मुस्लिम करने लगते है लेकिन हम विश्वास दिलाते है कांग्रेस की सरकार बनने पर हम जातिगत जनगणना कराएंगे।