close
भोपालमध्य प्रदेश

मप्र विधानसभा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री की ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान तबियत बिगड़ी, हुए बेसुध

Prabhuram Chaudhary, Health Minister, Madhya Pradesh
Prabhuram Chaudhary, Health Minister, Madhya Pradesh

भोपाल/ देश के 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और स्वास्थ्य मंत्री प्रभूराम चौधरी की एकाएक तबियत बिगड़ने और बेसुध होने से हड़कंप मच गया लेकिन बाद में उपचार के बाद दोनों की हालत पूर्णता ठीक हो गई।

आजादी के पर्व पर रायसेन जिले के मुख्य कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुनाम चौधरी ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली उसके उपरांत जब वे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर रहे थे तभी अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें दो बार चक्कर आ गए बाद में वह गश खाकर गिर पड़े बताया जाता है आसपास मोजूद लोगों ने उन्हें सम्हाला बाद में कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे और एसपी विकास सहवाल उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार के मुताबिक मंत्री जी काफी देर तक खड़े रहे जिससे उनका सिंकोप ब्लड सर्कुलेशन रुक गया हार्ड तक ब्लड कम पहुंचने से उनकी तबियत खराब हुई और यह स्थिति बनी और उन्हें चक्कर आ गए, उनका बीपी और शुगर लेबल चेक किया गया अब वह बिल्कुल नॉर्मल और ठीक हैं।

इधर प्रदेश के 53 वे नए जिले मऊगंज में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गोतम स्वतंत्रता समारोह के मुख्य अतिथि थे जब राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद वह डायस पर खड़े होकर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तभी उनकी तबियत बिगड़ गई और वह अचानक नीचे गिरने लगे वहां मोजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हे तुरंत पकड़ लिया और कुर्सी पर बिठाल दिया।

बताया जाता है लगातार खड़े रहने और वीकनेस के कारण उनका बीपी लो हो गया निजी स्टॉफ के मुताबिक मंच पर बेहद गर्मी और उमस की बजह से यह दिक्कत पैदा हुई। इसके तुरंत बाद कार्यक्रम में मोजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने उनका चेकअप किया और बताया कि स्पीकर श्री गोतम की तबियत अब सामान्य हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!