भोपाल / मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया कुछ पोलिंग बूथों पर ईवीएम में खराबी आने से मतदान रुकने।की खबरें आ रही है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के सौसर में वोट डाला वही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव जो खुद प्रत्याशी है उन्होंने इंदौर 1 सीट पर मतदान किया। जबकि मुरैना जिले की दिमानी विधानसभा में फायरिंग होने की जानकारी मिली है यहां से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रत्याशी है। इधर मैहर के दो मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के मतदान का बहिष्कार करने की खबर है जबकि भिंड में कांग्रेस बीजेपी और बीएसपी प्रत्याशी को नजरबंद करने की जानकारी मिली है।
विधानसभा चुनाव की 230 सीटों पर कुल 2533 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है जिनकी किस्मत का फैसले प्रदेश के 5 करोड़ 60 लाख से अधिक मतदाता करेंगे,वोटिंग आज 17 नवंबर को सुबह 7 बाजे से प्रारंभ हुई जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी, जबकि मतगणना और परिणाम 3 दिसंबर को आयेंगे। जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान दोपहर 3 बजे तक ही होगा।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक बालाघाट जिले की तीन विधानसभा बैहर,लांजी और परसवाड़ा के साथ डिंडोरी और मंडला के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होगा, उन्होंने अपील की, कि सभी मतदाता समय का ध्यान रखकर जल्द मतदान करें, उन्होंने बताया कि किसी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए गोंदिया में मतदान के दौरान पूरे दिन एयर एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी ,इसके साथ ही बालाघाट और भोपाल में एक एक हेलीकॉप्टर मोजूद रहेंगे।
प्रदेश में 5160 पिंक पोलिंग बूथ बनाई गई है जहां महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई है जबकि 183 मतदान केंद्रों को विकलांग संचालित कर रहे है इसके अलावा 371 बूथ मतदान कराने के लिए युवाओं को दी गई है। बताया गया कि बुजुर्गों को लाइन में न लगना पड़े इसलिए उन्हें अतरिक्त सुविधा दी गई है सभी मतदान केंद्रों पर छाया, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की गई है।
अभी तक मतदान केन्द्रों से जो खबरें आ रही है उसके मुताबिक सतना के वैंकट में मतदान केंद्र की ईवीएम खराब होने से वोटिंग शुरु नही हो पाई मशीन को सही करने की कवायद की जा रही है ठीक नहीं होने पर उसे बदला जायेगा जबकि बाहर भारी संख्या में मतदाता मोजूद है जबलपुर साइंस कॉलेज की पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब हो गई केवल एक वोट पड़ पाया था नागौद विधानसभा की कुलगढ़ी मतदान केंद्र पर ईवीएम में खराबी आने से मतदान में देरी होने की खबर है सतना के एक मतदान केंद्र पर करीब एक घंटे देरी से वोटिंग शुरू हो पाई, खिलचीपुर के पीपली बाजार प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र की ईवीएम वोटिंग शुरू होते ही खराब हो गई जिसे सुधारा गया और उसके बाद मतदान शुरू हुआ। जानकारी मिली है कि मैहर विधानसभा के विष्णुपुर मतदान केंद्र में दो स्थानों बरकुला और अमातारा में वोटरों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।
भिंड जिला प्रशासन ने भिंड विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी राकेश सिंह चतुर्वेदी बीएसपी उम्मीदवार संजीव सिंह कुशवाह और भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह को नजरबंद कर दिया है फिलहाल उन्हें भिंड के रेस्ट हाउस में रखा गया है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ने इसे बीजेपी की हार की बोखलाहट बताया जबकि बीएसपी प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के गुंडों को मनमानी करने के लिए हमें नजरबंद किया गया है।
जैसा कि मध्यप्रदेश में परंपरागत मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच रहता आया है,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले की तरह सीहोर जिले की बुधनी सीट से प्रत्याशी है जबकि पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में है इसके अलावा तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल सहित बीजेपी के 7 सांसद भी चुनावी मैदान में है इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी बीजेपी हाईकमान ने चुनाव में उतारा है। साथ ही शिवराज सरकार के 31 मंत्री भी चुनाव लड़ रहे है। अब 3 दिसंबर को ही फैसला होगा कि शिवराज और बीजेपी पांचवी बार फिर से सत्ता पर काबिज होती है या फिर कांग्रेस और कमलनाथ फिर से मध्यप्रदेश की सत्ता पर कब्जा जमाते है।