मुम्बई – 2008 के माले गाँव बम धमाके के आरोपी लेफ़्टीनेन्ट कर्नल श्रीकान्त पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है, इस मामले की एक अन्य आरोपी प्रग्या ठाकुर को हाईकोर्ट ने पहले ही जमानत देदी थी, बताया जाता है पुरोहित पिछले 9 सालो से मुम्बई की तलोजा जेल में बन्द है।
इधर एन. आई ए. का कहना था कि कर्नल पुरोहित का मामला भिन्न है और इनपर लगे चार्ज गम्भीर है और उसके पास पुख्ता साक्ष्य भी मौजूद है इन्ही आधारो पर कर्नल पुरोहित को मुंबई हाईकोर्ट ने उस समय जमानत दैने से इंकार कर दिया था, उस दौरान परिजनो ने ककोटा के प्रावधानो को हटाने के लिए भी याचिका लगाई थी, और मामले को सुप्रीम कोर्ट में लेजाकर जमानत देने की मांग की थी और अब सुप्रीम कोर्ट से पुरोहित को जमानत मिल गई है।
बताया जाता है लेफ़्टीनेन्ट कर्नल श्रीकान्त रोहतगी 9 साल जेल में रहे जबकि इस मामले में 7 साल की सजा का प्रावधान है इस तरह वे 2 साल अधिक जेल मै बिता चुके है, इसको लेकर सीनियर एड्वोकेट उज्वल निकम का कहना है इस मामले की ट्रायल डिले क्यो हूई यह बड़ी बात है।