close
दिल्लीदेश

Lpg गैस सिलेंडर में 50 ₹ और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में 350 ₹ की बढ़ोतरी, महिलाओं ने आपत्ति दर्ज कराई

Gas Burner
Gas Burner

नई दिल्ली/ होली के त्योहार से पहले आम उपभोक्ता की जेब पर फिर से बोझ डाला गया है घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 ₹ और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 350 ₹ का इजाफा किया गया है। इस तरह से घरेलू गैस सिलेंडर पर अभी तक 205 ₹ की बढ़ोतरी हुई जबकि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर एक साथ 350 ₹ बड़ने से खाने पीने के छोटे दुकानदार रेस्टारेंटें और होटल संचालकों पर आर्थिक बोझ जरूर पड़ेगा।

घरेलू एवं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है अभी तक 58 बार दामों में बढ़ोतरी होने से करीब एक गैस सिलेंडर के 45 फीसदी दाम बड़े है 14.5 किलोग्राम का घरेलू गैस सिलेंडर जो पहले 1052 का था उसमें 50 रुपए बढ़ाएं गए है अब यह सिलेंडर दिल्ली में 1103 ₹ का चेन्नई में 1118.50 ₹ में और कोलकाता में 1129 ₹ का मिलेगा। जबकि 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर एक साथ 350 ₹ की बढ़ोतरी से वह 2 हजार के ऊपर जा पहुंचा है इससे होटल टेस्टारेंट और चाय नाश्ते बेचने वाले छोटे दुकानदारों पर बड़ा आर्थिक बोझ जरूर पड़ेगा जिसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ने की पूरी पूरी संभावना होगी। लोग पहले से ही लगातार बढ़ती मंहगाई से परेशान थे अब मार्च के पहले दिन घरेलू गैस सिलेंडर में एक साथ 50 ₹ की वृद्धि से आम लोगों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया गया है खासकर मध्यम वर्गीय और निम्न गरीब वर्ग के परिवारों की गृहणियों का बजट तो बिगड़ने के प्रबल आसार हैं।

इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया में भोपाल की निर्मला देवी ने कहा कि अब तो हमें सिगड़ी जलाना होगी हमारा परिवार बड़ा है महीने में दो सिलेंडर खर्चा होते है अब क्योंकि 11 सौ रूपये खर्च करना हमारे बस में नहीं है जबकि सागर की ममता जैन ने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ रही है अब रसोई गैस जलाना मुश्किल होता जा रहा है हमें खाना पकाने के लिए अब कोई अल्टरनेट खोजना होगा जबकि ग्वालियर की रेखा शर्मा ने एक साथ 50 रुपए का इजाफा करने को गलत बताया उन्होंने कहा सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो हमारा बजट बिगड़ना निश्चित है वहीं दतिया की ग्रहणी रिचा पुरोहित ने इस वृद्धि पर कहा कि लगातार रसोई गैस के दाम बड़ते जा रहे हैं सरकार हम ग्रहणियों की परेशानी पर ध्यान दे और इसपर अंकुश लगाएं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!