close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

रसोई गैस रिसाव से लगी आग, पिता, पत्नी और 10 साल के बेटे की झुलस कर गई जान

Fire
Fire

ग्वालियर में रसोई गैस रिसाव से लगी आग और बिस्फ़ोट में तीन की मौत, पुलिस जांच में लगी

ग्वालियर/ ग्वालियर के विनय नगर में रसोई गैस सिलेंडर बदलने के बाद पाइप से गैस लीक होने से लगी आग और ब्लास्ट में पति पत्नि सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई,बताया जाता है। खवर मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुची और किसी तरह आग पर काबू पाया।इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौक़े पर पहुचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया, फ़िलहाल पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वह मामले की जांच में जुट गई।
ग्वालियर के बहौडापुर थाना क्षेत्र के विनय नगर के कुशवाह मोहल्ला में सोमवार की रात एकाएक मातम सा छा गया जब यहा रहने वाले  भारत कुशवाह के  घर में आग लगने के साथ एक तेज धमाके की आवाज आई और और इस घटना में  में भारत कुशवाह उसकी पत्नी बसंती और एक 10 साल के  बेटे अर्जुन की मौत हो गई भारत कुशवाह जोकि मजदूरी करता था और अपने मकान के एक कमरे में रहता था और जिस कमरे में वह रहता है उसी में खाना भी बनता था सोमवार की रात भारत की पत्नी बसंती खाना बना रही थी।
पास ही उसका बेटा अर्जुन टीवी देख रहा था और भारत घर के बाहर बैठा था। खाना बनाते समय सिलेंडर खत्म होने पर बसंती ने उसे बदला तभी गैस लीक होने से पाइप में आग लग गई,और पूरे कमरे में फ़ैल गई इस बीच आग को बुझाने का प्रयास करते हुए वह बसंती आग की चपेट में आ गई। यह देख पास खेल रहे बेटे अर्जुन ने शोर मचाया लेकिन वह भी आग में घिर गया। शोर सुनकर भारत जो दरवाजे के बाहर चाय पी रहा था दौड़ा लेकिन तभी कमरे में  जोरदार ब्लास्ट हुआ जिससे दरवाजा उखड़ा और 8 -10 फीट दूर जाकर गिरा  म्रतक के भाई कालू कुशवाह के मुताबिक आग इतनी भीषण थी कि कोशिश के बाद भी वहां जाना मुश्किल था।
ब्लास्ट से पूरा मकान भी तहस-नहस हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक भारत उसकी पत्नी बसंती और  उनके बेटे अर्जुन तीनों की घटना स्थल पर ही मौत होने चुकी थी  फिलहाल पुलिस ने तीनों के शवो को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और एफएसएल टीम को बुलवाया और ब्लास्ट होने का कारण जानने की कोशिश कर रही है।
जिस कमरे में यह हादसा हुआ वह छोटा था और उसकी खिडकिया भी बंद थी समझा जाता हैं गैस चारों तरफ़ फ़ैलने से तेजी से आग भडक गई जिसके दबाब की बजह से कमरे में ब्लास्ट हुआ जो इन मौतो का कारण बना,परिवार मेहनत मजदूरी करने वाला था अब म्रतक भारत के एक बेटी और दो बेटे रह गये हैं शुक्र है किन्तु वे घर से बाहर होने से बच गये घटना के बाद केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह भी परिवार को सान्तव्ना देने रात पहुंचे थे।
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!