close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

करोडो को गहनें पहनेंगे भगवान कृष्ण और राधा रानी

vlcsnap-2017-08-14-14h40m32s31 (1)

ग्वालियर– ग्वालियर के ऐतिहासिक और प्राचीन गोपाल मंदिर में एक बार फिर भगवान तकरीबन 20 करोड कीमत के गहनों को पहनेंगे। नगर निगम के आधिपत्य वाले गोपाल मंदिर का नगर निगम पिछले 10 सालों से इसी तरह श्रंगार करता आ रहा है। गहनों में एक कंठा 7 लडी वाला, एक कंठा 5 लडी वाला, 700 ग्राम वजनी सोने के कंगन, दो रत्न जडित मुकुट। इसमें से श्रीकृष्ण के मुकुट पर जो बेशकीमती माणिक लगा है उसकी कीमत करोडों में है।

सोने की बांसुरी पर रत्न जडे हुए है। ग्वालियर के प्रसिद्ध फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर पर मंगलवार को जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी का बेशकीमती गहनो से श्रंगार किया जायेगा । नगरनिगम मंगलवार सुबह एक विशेष अनुमति के बाद सेन्ट्रल बैंक में जमा गोपाल मंदिर के गहनो को निकालेगा । दोपहर में श्रंगार के बाद श्रद्धालुओ के लिये भगवान के पट खोल दिये जायेगे।

vlcsnap-2017-08-14-14h40m26s225

बुधवार को जन्माष्टमी के बाद इन गहनो को वापस सेंट्रल बैंक के इंदरगंज शाखा के माल खाने में जमा करा दिया जायेगा इस दौरान मंदिर पर मेटल डिटेक्टर सहित सीसीटीवी कैमरो से नजर रखी जायेगी । रियासत कालीन इन गहनो को सिधिया राजवंश ने बनवाया था। साल 2007से नगरनिगम इस गहनो को एक दिन के लिये निकाल कर ।भगवान का श्रंगार करती है। इन गहनो की वर्तमान में कीमत 20 करोड से ज्यादा है।​

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!