close
पंजाब

कहा है बाबा की कथित बेटी हनीप्रीत, पुलिस हूई चकरघिन्नी, एफ़टीवीए ने रामरहीम का फ़िल्मी लायसेंस रद्द किया

Hanipreet and Ram Rahim
  • कहा है बाबा की कथित बेटी हनीप्रीत,पुलिस हूई चकरघिन्नी
  • एफ़टीवीए ने रामरहीम का फ़िल्मी लायसेंस रद्द किया

चंडीगड़- जेल में बंद बाबा रामरहीम का फ़िल्म लायसेंस फ़िल्म एण्ड टी वी एशोसियेशन ने रद्द कर दिया है, बाबा ने अभी तक 5 फ़िल्मे बनाई थी, इधर रामरहीम की बेटी हनीप्रीत गायब हो गई है पंचकुला पुलिस ने उसके खिलाफ़ देशद्रोह का मामला कायम करने के साथ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है।

बाबा रामरहीम के साथ साये की तरह रहने वाली बाबा की कथित बेटी गुड्डी उर्फ़ हरीप्रीत बाबा के जेल जाते ही 25 अगस्त को रात के अंधेरे में ऐसी गायब हूई कि पुलिस तमाम कोशिशो के बाद भी उसे अभी तक गिरफ़्त में नही ले सकी, हरप्रीत काफ़ी शातिर है वही थी जो बाबा के बलात्कार के केस में फ़ंसने के बाद क्या करना है इस योजना का नेतृत्व कर रही थी 20 साल की सजा के बाद जहां उसने दंगा और हिंसा फ़ैलाने की योजना बनाकर लोगों को उकसाया बल्कि गम्भीर बात थी कि हरप्रीत ने इस दंगे के दौरान रामरहीम को कोर्ट से भगाने की सजिश भी रची थी लेकिन वह पुलिस की सतर्कता और बाबा की सुरक्षा में लगे उनके कमांडो की विफ़लता से इस षडयन्त्र में सफ़ल नही हो पायी, सजा के ऐलान के बाद इसके लिये बाकायदा बाबा और हरप्रीत के बीच गोपनीय इशारेबाजी भी हूई थी, सम्भावना जताई जा रही है कि हिंसा भड़काने का काम बाबा के समर्थन फ़ियादीन मोर्चे के युवको को सौपा गया था तो सुरक्षा कमांडो को बाबा को फ़रार कराने की जिम्मेदारी हनीप्रीत ने दी थी, और इस हिंसा और आगजनी के दौरान 33 लोगों की मौत हो गई, जिसकी जिम्मेदार पुलिस हनीप्रीत को मान रही है।

पंचकुला पुलिस ने 7 सुरक्षा गार्डो को गिरफ़्तार किया तब इस पूरे साजिश का खुलासा हुआ, पुलिस ने हनीप्रीत के खिलाफ़ देशद्रोह का मामला पंजीबद्ध कर लिया है साथ ही उसके खिलाफ़ लुकाआउट नोटिस भी जारी कर दिया है जिससे वह विदेश ना भाग सके, बताया जाता है बाबा के जेल जाने के तुरंत बाद हनीप्रीत गायब हो गई 25 अगस्त यानि बाबा को मिली सजा मिलने की रात वह रोहतक में देखी गई जहां वह रामरहीम के किसी खास भक्त के यहा रुकी वहा से सिरसा जाने की कहकर निकली परन्तु पुलिस को नही मिली बताया जा रहा है कि वह गंगानगर भी गई थी पुलिस को उसके गुरूग्राम में छुपे होने का भी पता चला वही पुलिस राजस्थान के हनुमानगढ़ में भी तफ़्तीश कर रही है पुलिस को उसके नैपाल और विदेश भागने की भी आशंका है हरियाणा और पंचकुला पुलिस हरप्रीत की उच्चस्तर पर खोजबीन कर रही है पुलिस ने नैपाल बार्डर पर भी एक दस्ता लगा दिया है वह इस देशद्रोह की महिला आरोपी को गिरफ़्तार करने की हरसम्भव कोशिश कर रही है परंतु अभी तक पुलिस नाकामयाब ही रही है पुलिस का अनुमान है उसकी गिरफ़्तारी के बाद डेरे और बाबा सहित खुद हनीप्रीत के कई राजो का पर्दाफ़ाश होगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!