ग्वालियर/ ग्वालियर में नगर निगम वार्ड 32 के सफाई दरोगा (WHO) को लोकायुक्त पुलिस ने 2 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। यह रिश्वत खोर दरोगा अपने ही वार्ड की महिला कर्मचारी से उसे छुट्टी देने के एवज में 2 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। जिसकी शिकायत सफाई कर्मचारी महिला ने लोकायुक्त में की थी। वही लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत में मांगे गए 2 हजार रुपए सफाई दरोगा से बरामद कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्वालियर नगर निगम में सफाई कर्मचारी काजल वाल्मीकि ने लोकायुक्त कार्यालय में पहुंचकर शिकायत की थी कि वार्ड 32 के जॉन 6 का सफाई दरोगा अनूप पारछे उसे छुट्टी देने के नाम पर 2 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। तभी लोकायुक्त पुलिस ने सफाई दरोगा को ट्रैप करने के लिए प्लानिंग कर टीम बनाई। उसकी पहले ऑडियो रिकॉर्डिंग पैसों की मांग की गई। फिर आज उसे पैसे देने के लिए महिला से फूलबाग चौराहा के पास जीडीए ऑफिस के सामने बुलबाया। जहां सफाई कर्मचारी काजल ने सफाई दरोगा को 2 हजार रुपए रिश्वत के दिए। तभी जाल बिछाकर बैठी लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया। और लोकायुक्त के अधिकारियों ने 2 हजार रुपए उसके जेब से बरामद कर लिए। जब उसके हाथों को धुलवाया गया तो वह गुलाबी हो गए। उसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
महिला सफाई कर्मी काजल बाल्मीक का कहना है कि अनूप पारछे अन्य महिला सफाई कर्मियों से भी इसी तरह का बर्ताव करता है और वह महीने में चार छुट्टिया के एवरेज में दो हजार रुपये की मांग करता है। इस कारण कई महिला सफाई कर्मी परेशान हैं।
लोकायुक्त राघवेंद्र डीएसपी ऋषिश्वर ने बताया नगर निगम के सफाई दरोगा (WHO) की लोकायुक्त को शिकायत मिली थी आज पुलिस ने रंगे हाथों 2 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिए है और कार्यवाही की जा रही है।