-
बज गया लोकसभा चुनाव का बिगुल, 7 चरणों में होगा मतदान,
-
19 अप्रेल को पहले फेस की वोटिंग, 4 जून को नतीजे,
-
मप्र के ग्वालियर गुना भोपाल सागर में 7 मई को वोटिंग
नई दिल्ली/ चुनाव आयोग ने आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है कुल 543 सीटों पर यह आम चुनाव 7 चरणों में होंगे और पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा और दूसरे चरण का 26 अप्रैल को तीसरे चरण का 7 मई को चोथे चरण का 13 मई को पांचवे चरण का 20 मई को और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। नतीजे 4 जून को आयेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आयोग स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमारी टीम चुनाव के लिए तैयार हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नारा देते हुए कहा कि चुनाव का पर्व, देश का गर्व. उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव लोकतंत्र का पर्व होता है. यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है. भारत के चुनाव पर पूरी दुनिया की नज़र है. हमारा वादा है कि हम राष्ट्रीय चुनाव इस तरह से कराएंगे जिससे विश्व मंच पर भारत की चमक बढ़ सके।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया की देश में 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स है और 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन हैं। 55 लाख से ज्यादा ईवीएम हैं उन्होंने बताया 2900 ओवजर्बर नियुक्त किए गए है। 12 राज्यों में महिला वोटर्स की संख्या ज्यादा है उन्होंने बताया 2.18 हजार वोटर 100 साल से ऊपर है 85 साल से ज्यादा मतदाताओं के लिए घर से वोटिंग कराने का इंतजाम किया गया है और 48 लाख ट्रांसजेंडर वोटर है 88 .35 हजार दिव्यांग वोटर है और 21 करोड़ युवा मतदाता है उन्होंने बताया कि 1.82 करोड़ पहली बार मतदान करेंगे। सीईसी ने बताया चुनाव आयोग अब तक 17 आम चुनाव और 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव करवा चुका है साथ ही 16 राष्ट्रपति चुनाव, 16 उपराष्ट्रपति चुनाव भी चुनाव आयोग ने करवाए हैं उन्होंने कहा कि आयोग ने 2 साल तक चुनावों की तैयारी की है।
सीईसी के मुताबिक पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा जिसमें 21 राज्य की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रेल को होगा और इसमें 13 राज्यो की 89 सीटों पर मतदान होगा तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा जिसमें 12 राज्यों की 94 सीटों पर चुनाव होगा जबकि चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा और इसमें 96 सीटों पर चुनाव होगा पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होगा और इसमें 49 सीटों पर चुनाव होंगे, छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा और इसमें 57 सीटों पर चुनाव होंगे सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा और इसमें 57 सीटों पर चुनाव होंगे।
प्रेस कान्फ्रेस में मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखवीर संधु भी मोजूद थे। सीईसी ने बताया कि कोई भी वोटर आयोग से सीधी शिकायत कर सकता है इसका निराकरण अनिवार्य रूप से 100 मिनट में होगा। उम्मीदवारों को अपना तीन बार क्रिमिनल रिकार्ड इलेक्टोनिक और प्रिंट मीडिया में प्रदर्शित कराना अनिवार्य होगा उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर इन दिनों बड़ा झूठ का बाजार चल रहा है इसलिए सोशल मीडिया की पोस्ट और फेक न्यूज पर विशेष निगरानी रहेगी और कड़ी कार्यवाही की जायेगी साथ ही स्टार प्रचारकों के साथ साथ मिडिया के संपादकों के लिए भी विशेष एडवाईजरी जारी की जा रही है हेट स्पीच पर कड़ी कार्यवाही का प्रावधान रखा गया है उन्होंने बताया मसल पॉवर के लिए सीआरपीएफ तैनात रहेगी,वारंटी हिस्ट्रीशीटर पर अंकुश के लिए डीएम को कड़े निर्देश दिए गए है धन बल के साथ फ्रीबीज पर कड़ी निगरानी रहेगी। अंतरराष्ट्रीय सरहदों पर विशेष निगरानी रहेगी। हवाई अड्डे रेलवे स्टेशन सड़क मार्ग पर गहन चेकिंग की जायेगी।
7 चरणों में किन किन राज्यों में होंगे चुनाव …
19 अप्रेल को पहले चरण में जिन राज्यों में चुनाव होना है उनमें तामिलनाडू,त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड,पश्चिम बंगाल,अंडमान निकोबार, जम्मू कश्मीर, लक्षदीप,और पंडूचेरी शामिल है। 26 अप्रेल को दूसरे चरण में जिन राज्यों में चुनाव होना है उनमें असम,बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक केरल मध्यप्रदेश और जम्मू कश्मीर शामिल है। तीसरे चरण में 7 मई को जिन राज्यों में चुनाव होना है उनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा,गुजरात और कर्नाटक शामिल है। चौथे चरण में 13 मई को जिन राज्यों में चुनाव होना है उनमें बिहार झारखंड, मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र, ओडिशा तेलंगाना उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर शामिल है।
20 मई को पांचवें चरण में जिन राज्यों चुनाव होना है उनमें बिहार झारखंड महाराष्ट्र ओडिशा, उत्तर प्रदेश,पश्चिम बंगाल, दादर नगर हवेली एवं दमनदीप, और जम्मू कश्मीर में चुनाव होना है। 25 मई को छठे चरण में जिन राज्यों में चुनाव है उनमें बिहार हरियाणा झारखंड ओडिशा उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल और दिल्ली शामिल है। 1 जून को सातवें और अंतिम चरण में जिन राज्यों में चुनाव होना है उनमें बिहार हिमाचल प्रदेश झारखंड ओडिशा पंजाब उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल, और चंडीगढ़ शामिल है।
ग्वालियर गुना भिंड सागर में 7 मई को चुनाव …
मध्यप्रदेश की बात करे तो 29 सीटों पर 4 फेस में वोट डाले जाएंगे, 19 अप्रैल को 6 सीट पर मतदान होगा जिसमें सीधी, शहडोल जबलपुर मंडला बालाघाट छिंदवाड़ा लोकसभा सीटें शामिल है 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 7 सीटों पर मतदान होगा जिसने टीकमगढ़ दमोह खजुराहो सतना रीवा होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा क्षेत्र शामिल है तीसरे चरण का मतदान 7 मई को 8 सीटों पर होगा और मुरैना भिंड ग्वालियर गुना सागर विदिशा भोपाल और राजगढ़ सीटों पर वोटिंग होगी। 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान में 8 सीट शामिल है और इस दिन देवास उज्जैन मंदसौर रतलाम धार इंदौर खरगोन और खंडवा में मतदान होगा। चुनाव के परिणाम 4 जून को आयेंगे।