-
तामिलनाडु में लॉक डाउन शराबी परेशान
-
सेनेटाइजर पीने से तीन की मौत
कोयम्बटूर – लॉक डाउन के दौरान शराब पीने वाले कुछ ज्यादा ही परेशान हैं क्योंकि कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिये लगे लॉक डाउन में शराब की दुकानें भी पूरी तरह बंद है और बाजार में उन्हें शराब नही मिल रही है।
लेकिन इसके चलते तामिलनाडु में शराब की जगह सेनेटाइजर और स्प्रिट पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है ताजा मामला कोयम्बटूर का है जहां शराब की तलब लगने वाले एक व्यक्ति को जब शराब नही मिली तो उसने सेनेटाइजर पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई जैसा कि सेनेटाइजर में स्प्रिट भी मिलाई जाती हैं।