close
मध्य प्रदेश

दतिया में लोडिंग वाहन रेल्वे ट्रेक पर फंसा, डायल 100 औऱ आरपीएफ की सक्रियता से हादसा टला

Loading Vehicle Trap on Railway track
Loading Vehicle Trap on Railway track
  • दतिया में लोडिंग वाहन रेल्वे ट्रेक पर फंसा,

  • डायल 100 औऱ आरपीएफ की सक्रियता से हादसा टला

दतिया – मुंबई दिल्ली रेल मार्ग पर उस समय खलबली मच गई जब 12808 के ड्राइवर ने दोपहर 2:00 बजे रेलवे कंट्रोलर और दतिया रेलवे स्टेशन मास्टर को रेलवे लाइन पर पिकअप लोडिंग वाहन फंसे होने की सूचना दी।

सूचना मिलने पर तुरंत आनन फानन में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर डायल 100 डाउन रेलवे ट्रैक किलो मीटर क्रमांक 1155/34-36 पर पहुंचे जहां बोलेरो पिकप लोडिंग वाहन क्रमांक यूपी 93 एटी 3893 डाउन ट्रैकर फसी हुई थी मौके पर पहुंचे आरपीएफ उपनिरीक्षक श्री यादव ने डायल 100 कर्मचारियों की मदद से रेलवे लाइन पर बोलेरो पिकप वाहन को बाहर निकाला।

समय रहते यदि सूचना नहीं मिलती तो 1078 झेलम एक्सप्रेस के आने के संकेत हो चुके थे और यह गाड़ी इस बोलेरो पिकप वाहन से टकरा जाती और बड़ा हादसा हो सकता था जो आरपीएफ की सूझबूझ से टल गया।

आरपीएफ उप निरीक्षक मुलायम सिंह यादव ने बताया कि उक्त वाहन को जप्त कर वाहन चालक पर धारा 147, 153 रेलवे एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!