दतिया / मप्र के दतिया के बुहारा गांव के पास आज सुबह एक बड़ी दुर्घटना हो गई एक आयशर वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे बरसाती नदी में जा गिरा, इस हादसे में दो बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हुए है मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए है पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जाता है यह सभी ग्वालियर के रहने वाले है और इस वाहन से टीकमगढ़ शादी के लिए जा रहे थे।
आज सुबह ग्वालियर के बिलहेटी गांव से लड़की की शादी के लिए परिजन और रिश्तेदार आयशर ट्रक में बैठकर टीकमगढ़ के जतारा गांव जा रहे थे, वाहन में करीब 50 से 60 लोग सवार थे। जब यह वाहन दतिया जिले के दुरसड़ा थाना क्षेत्र के बुहारा गांव के नजदीक पहुंचा तभी वह अनियंत्रित होकर पलट गया और एक निर्माणाधीन पुल से नीचे बरसाती नदी में जा गिरा, इस दुर्घटना में दो बच्चों सहित 5 लोगो की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।
बताया जाता है यह वाहन ग्वालियर के बिलहेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा गांव जा रही थी। वाहन में जा रहे सभी वहां परिवार की बेटी की शादी करने के लिए जा रहे थे। बताया जाता है यह हादसा वाहन के ड्राईवर की लापरवाही से हुआ है।
घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और जेसीबी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर वाहन के नीचे से घायलों और मृतकों को निकाला गया, आंशका है कुछ लोग लापता है उनकी खोजबीन की जा रही है फिलहाल पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है चिकित्सकों के मुताबिक सभी खतरे से बाहर है।
पुलिस ने मृतकों के शवों को जिला अस्पताल दतिया में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और पुलिस ने मामला कायम कर जांच में ले लिया है।