close
देशपटनाबिहार

एलजेपी (आर) ने अपने कैंडिडेट घोषित किए, भतीजा चाचा पर भारी, समर्पण किया पशुपति ने

Chirag Paswan PC
Chirag Paswan PC

पटना / एनडीए गठबंधन में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज अपने खाते की 5 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए है। लेकिन बड़े बड़े दावे करने वाले उनके चाचा आरएलजेपी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने पीएम नरेंद्र मोदी और एनडीए में विश्वास व्यक्त करते हुए चुनाव नही लड़ने का निर्णय लिया है।

एलजेपी (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान खुद बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लडेंगे, जबकि उन्होंने खगड़िया से राजेश वर्मा को जमई से अरुण भारती को वैशाली से वीणा देवी को और समस्तीपुर लोकसभा सीट से शांभवी चौधरी को टिकट दिया है।

2024 में बीजेपी ने चिराग पासवान को ज्यादा तवज्जों दी और 5 की 5 लोकसभा सीट एलजेपी (आर) को दे दी और एनडीए घटक दल के पुराने सदस्य सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे पशुपति पारस और उनकी पार्टी आरएलजेपी को एक भी सीट नहीं दी,प्रारंभ में पशुपति ने चेतावनी देते हुए गाजीपुर से हर हालत में चुनाव लड़ने का ऐलान किया था लेकिन आज उन्हें तैवर नरम पड़ गए है और चिराग पासवान ने जब आज अपने प्रत्याशियों की घोषणा की तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी एनडीए का अभिन्न अंग है पीएम नरेंद्र मोदी का फेस हमारे लिए सर्वोपरि है और मोदी के नेतृत्व में एनडीए देश में 400 सीट जीतेगा। इससे साफ है कि उनकी पार्टी और वह खुद हाजीपुर से चुनाव नही लड़ रहे हैं जबकि 2019 में उनकी पार्टी आरएलजेपी एनडीए का अहम हिस्सा थी और वह खुद गाजीपुर से जीते और केंद्रीय मंत्री बने उनकी पार्टी से कुल 4 सांसद बने थे। लेकिन इस बार लगता है भतीजा चाचा पर भारी पड़ गया और पशुपति पारस एक तरह से चिराग के सामने सरेंडर कर गए।

 

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!