close
महाराष्ट्रमुंबई

मुंबई में श्रद्धा वालकर हत्याकांड की पुनरावृति, लिव इन में रहने वाली महिला की हत्या कर कटर से टुकड़े किए, कुकर में उबाले आरोपी हिरासत में

Murdered
Murdered

मुंबई/ महाराष्ट्र के मुंबई में एक बार फिर से श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसी एक और वारदात सामने आई है यहां एक फ्लैट में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे शख्स ने साथ में रह रही 24 साल छोटी महिला की हत्या के बाद उसके शरीर के कटर से कई टुकड़े किए। और उन्हे कुकर में उबाला भी, शंका है उसने महिला के शरीर के टुकड़े आवारा कुत्तों को भी खिलाए पुलिस ने इस दुर्दांत आरोपी को हिरासत में ले लिया हैं।

मुंबई के मीरा रोड इलाके में स्थित आकाश गंगा बिल्डिंग के सातवें माले पर 56 साल के मनोज साने और 32 साल की युवती सरस्वती वैद्य पिछले 3 साल से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। बताया जाता है पहले उसने आपसी विवाद में महिला की हत्या कर दी और उसके शरीर के कटर से काट कर छोटे छोटे टुकड़े भी किए और शरीर के पीस कुकर में उबाले भी लगता है आरोपी धीरे धीरे उन्हें ठिकाने लगाने की जुगत में था।

बीते दिन आरोपी के सामने वाले फ्लैट में रहने वाले परिवार को बहुत तेज बदबू आई उन्होंने पहले सोचा कोई चूहा बगेरा मर गया इसमें रहने वाले युवक ने घर से जाते समय मनोज से भी बात की उसने कहा में अभी जल्दी में हूं आकर देखता हूं इस बीच बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को मनोज आवारा कुत्तों को कुछ खिलाता भी दिखा, जबकि उससे पहले वह कुत्तों को खिलाता नहीं देखा गया वही पड़ोसी युवक को मनोज के फ्लैट से आ रही आवाज से लगा कि वह बदबू कम करने के लिए रूम स्प्रे का इस्तेमाल कर रहा है तो उनका शक पक्का हो गया कि कुछ गड़बड़ है और उन्होंने पुलिस को इत्तला कर दी पुलिस ने आकर मनोज की गैर मौजूदगी में फ्लैट का दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुई तो इस बीच बिल्डिंग के लोग भी इकट्ठा हो गए।

पुलिस जब फ्लैट में दाखिल हुई तो तेज बदबू और सड़ांध आती मिली तलाशी लेने पर किचन में आरी जैसा बड़ा कटर और खून के छीटें मिले साथ ही वहां रखी बाल्टियों में मानव शरीर के टुकड़े और आंतडिया मिली जो पानी में सड़ गई थी साथ ही कुछ मानव शरीर के कटे फटे अंग भी पुलिस को मिले। किचन से कटर भी बरामद हो गया वहां देखने से लगा कि मारने के बाद महिला को किचन में लाकर उसके शरीर को कटर से यही काटा गया हैं।

मुंबई के डीपीसी जयंत बजवले के मुताबिक फ्लैट में जो शरीर के अंग मिले है वह पूरी तरह सड़ चुके है हालत देखकर लगता है महिला मर्डर लगभग चार दिन पहले किया गया है जांच में यह भी साफ हुआ है कि जो महिला इसके साथ लिव इन में थी उसकी बड़ी निर्ममता से हत्या की गई हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ और गुस्से में मनोज साने ने महिला की हत्या कर दी और उसके शरीर को छोटे छोटे हिस्सो मे कटर से काट दिया, पुलिस ने महिला के शरीर के अंग भी बरामद किए है बाकी पोस्मार्टम रिपोर्ट के आने पर स्पष्ट हो जाएगा।

पुलिस ने महिला की हत्या के आरोपी मनोज साने को गिरफ्तार कर मीरा भायंदर कोर्ट में पेश किया कोर्ट ने उसे 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है अब पुलिस उससे पूछताछ कर इस मर्डर की तफ्तीश से जांच करेगी।

सरस्वती वैद्य हत्याकांड में अब नया खुलासा हुआ है कि पहले वह बालिका आश्रम में रही थी और 18 साल तक उसने वही पढ़ाई भी कि वह अनाथ नही थी उसके तीन बहनें भी है जिनमें एक ओरंगावाद में रहती है हो सकता है मां बाप की मौत के बाद वह बालिका आश्रम में आई हो। पुलिस को जांच में यह भी पता चला हैं कि सरस्वती मनोज साने को मामा कहती थी और पिछले दो साल से दोनों के बीच काफी झगड़े हो रहे थे। पूछताछ में मनोज ने पुलिस को बताया कि सरस्वती ने खुद जगह खा लिया और उसकी मौत से घबरा कर और डरकर उसने उसके शरीर को ठिकाने लगाने के लिए ऐसा किया। बताया जाता है मनोज ने आईटीआई की थी और वह एक दुकान पर नोकरी भी करता था।

Leave a Response

error: Content is protected !!