close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

नाबालिग बच्ची के साथ सौतेले पिता ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

Rape Victim
Rape Victim

नाबालिग बच्ची के साथ सौतेले पिता ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

ग्वालियर- शहर के बहोढ़ापुर थाना क्षेत्र में एक सौतेले पिता ने अपनी 9 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म कर दिया।

घटना गुरुवार की बताई जाती है। घटना के बाद से आरोपी सौतेला पिता मनीष जाटव फरार है। बहोढ़ापुर पुलिस में उसके खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। बहोड़ापुर इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने पहले पति की मौत के बाद मनीष जाटव से दूसरी शादी की थी। महिला के एक बेटी और एक बेटा पहले से था, शादी के बाद से ही आरोपी पति इन बच्चों को प्रताड़ित करता रहता था।

बच्चों की मां कुछ दिन के लिए बाहर गई उसी दौरान उसने 9 साल की बेटी को अपनी हवस का शिकार बना लिया। दरअसल जाटव मोहल्ला शंकरपुर में रहने वाले एक विधवा महिला से 6 साल पहले मनीष जाटव ने शादी की थी और गुरूवार के दिन महिला मजूदरी के लिये घर से बाहर चली गई। वही उसके ही सौतेले पिता ने अपनी ही बेटी को हबस का शिकार बना लिया।

9 साल की मासूम बच्ची ने जब अपनी मां को पूरी घटना बताई उसके बाद उसकी मां बहोडापुर थाने पहुंची जहां उसने अपने पति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया हैं। लेकिन आरोपी पिता मनीष जाटव अभी पुलिस गिरफ्त से फरार हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!