close
भोपालमध्य प्रदेश

लिकर एशोसिऐशन का फैसला 26 मई से नही खुलेंगी शराब की दुकानें

  • लिकर एशोसिऐशन का फैसला 26 मई से नही खुलेंगी शराब की दुकानें

  • 27 मई को कोर्ट में हैं सुनवाई

भोपाल– मध्यप्रदेश में कल 26 मई से शराब की दुकानों पर फिर से ताले लग जाएंगे। लिकर एशोसिएशन ने दुकानें बंद रखने का फैसला लिया हैं उसका कहना है कि प्रदेश सरकार ने उसकी मांगे नही मानी और जब अपेक्षित बिक्री नही हो सकती तो हम क्यों दुकानें खोले।

अब 27 मई को हमारी याचिका पर हाईकोर्ट में जो सुनवाई होगी उसपर ही हमारी आशाएं निहित है। जैसा कि 400 करोड़ के ठेके दो ग्रुप में हुए थे शराब ठेकेदारों का कहना हैं कि 1 अप्रेल से यह ठेके संचालित किये जाने थे लेकिन लॉक डाउन की बजह से दुकानें बंद रही इसलिये लायसेंस फीस में हम सरकार से रियायत देने की मांग कर रहे हैं।

लेकिन सरकार ने हमारी यह मांग नही मानी लिकर एशोसिएशन के प्रवक्ता राहुल जायसवाल का कहना हैं कि जब हमारी उतनी बिक्री ही नही होगी तो फिर कैसे राजस्व इकट्ठा होंगा। इसलिये एशोसिएसन ने 26 मई से दुकानें बंद रखने का फैसला लिया हैं।

जैसा कि लिकर एशोसिएशन की मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और आबकारी विभाग के अधिकारियों दो तीन बार चर्चा हो चुकी हैं जिसमें कार्यकाल बढ़ाने के साथ अन्य मुद्दों पर तो सहमति बनी लेकिन लायसेंस फीस कम करने पर कोई फैसला नही हुआ अब शराब ठेकेदारों की निगाह 27 मई पर है जिस दिन उनकी याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई होना हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!