-
गिर अभ्यारण में शेरों की मौत का सिलसिला जारी,
-
18 दिन में 21 शेरों की हुई मौत
गांधीनगर/ गुजरात के गिर अभ्यारण में शेरों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा चिन्ता का बड़ा कारण यह हैं कि पिछले 18 दिन में गिर के जंगल में 21 शेरों की मौत हो चुकी हैं।
वाइल्ड लाइफ़ वैग्यानिकों के मुताबिक शेरों की असामायिक मृत्यु का कारण उनमें आया इनफ़ेक्शन हैं।