close
अयोध्याउत्तर प्रदेश

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कल, रामलला विराजमान भी पहुंचे मंदिर, पास के बिना नो एंट्री, सीएम योगी सहित कई विशिष्ठ लोग पहुंचे

Rama Temple Ayodhya
Rama Temple Ayodhya

अयोध्या/ अयोध्या में राममंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की बाल्य स्वरूप प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होना है, आज प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का छटवां दिन हैं। अयोध्या आने जाने वाली सभी सीमाएं आज सील कर दी गई है अगले दिन से 23 जनवरी तक केवल प्राण प्रतिष्ठा में बुलाए गए मेहमान और विशिष्ठ लोगों को पास दिखाकर ही अयोध्या में एंट्री मिलेगी। मंदिर को फूलों एवं आकर्षक लाइटिंग से खूबसूरती से सजाया गया हैं।

खास बात है रामलला की पुरानी प्रतिमा ( रामलला विराजमान, जिनकी अभी तक पूजा होती रही) को भी नवीन राममंदिर में आज रात लाया गया। रामलला के साथ साथ उनके तीनों भाई, शालीग्राम और हनुमानजी भी अब मंदिर में ही विराजेंगे।

22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व 10 बजे से “मंगल ध्वनि” बजाई जायेंगी। यूपी सहित विभिन्न राज्यों से आए कलाकार अपने बाध्य यंत्रों पर करतल संगीत ध्वनि को विस्तार देंगे। यह कार्यक्रम 2 घंटे तक चलेगा। बताया जाता है प्राण प्रतिष्ठा में देश की जानी मानी 7 हजार हस्तियां धार्मिक साधु संत एवं फिल्मी कलाकार खिलाड़ी एवं प्रमुख लोग शिरकत करेंगे।

देश में राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह एवं उमंग का वातावरण देखा जा रहा है राज्यों के शहरों और ग्रामों में सभी प्रमुख मंदिरों को सजाया संवारा गया है धार्मिक कार्यक्रमों के साथ 22 जनवरी तक विभिन्न आयोजन एवं घर घर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित होंगे। राजस्थान मध्यप्रदेश पश्चिम बंगाल में फटाके फोड़कर अभी से जश्न मनाया गया। जबकि 22 जनवरी को अयोध्या के रामघाट पर एक लाख और अयोध्या में 11 लाख दिए जलाने का संकल्प हैं।

उत्तर प्रदेश के 120 सांस्कृतिक मंडल अयोध्या पहुंच गए है जिसमें 300 से अधिक कलाकार शामिल है यह सभी यूपी संस्कृति विभाग से संबद्ध हैं इसके अलावा कई राज्यों के वाद्य यंत्र कलाकार अयोध्या आ चुके है जो कल सुबह 10 बजे से अपने सुमधुर संगीत की प्रस्तुति देंगे। उसमें राजस्थान से बांसुरी, रावनाहथा वादक, दिल्ली से क्लार्नेट, गुजरात से संतूर, बिहार से पखाबज, पश्चिम बंगाल से सरोद,श्रीरयोल, उत्तराखंड से हुडका, आंध्रप्रदेश से घटम तामिलनाडू से नागस्वरम, मृदंगम झारखंड से सितार, उत्तर प्रदेश से पखावज ढोलक बांसुरी, कर्नाटक से वीणा, मध्यप्रदेश से संतूर, मणिपुर से पुंग, पंजाब से अलगोंजा, आसाम से नगाड़ा और काली, महाराष्ट्र से सुंदरी, उड़ीसा से मरदला,छत्तीसगढ़ से तंबूरा वादक कलाकार शामिल हैं।

राममंदिर में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जो शिड्यूल आया है इसके मुताबिक सुबह 10 बजे “मंगल ध्वनि” कार्यक्रम इसके उपरांत 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन, 11 बजे अतिथि आगमन, 11.30 बजे से 12.30 बजे तक गर्भगृह में पूजा कार्यक्रम उसके बाद 12.30 बजे से अतिथियों का संबोधन, दोपहर 2 बजे से सांय 7 बजे तक अतिथि रामलला के दर्शन, इस दौरान प्रधानमंत्री 2.15 बजे कुबेर टीला पर शिव मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना करेंगे।

इस बीच आज अनेक हस्तियां अयोध्या पहुंचना शुरू हो गई है साध्वी ऋतुम्भरा, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, योग गुरू बाबा रामदेव, कवि कुमार विश्वास, सिंगर शंकर महादेवन प्रमुखता से शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंच गए है उन्होंने यहां पूजा अर्चना भी की।

इस मौके पर मीडिया से चर्चा में परम शक्ति पीठ एवं वात्सल्य ग्राम की संस्थापक साध्वी ऋतुंभरा ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा खुशी की बात है पूरा देश सजा है पूरी दुनिया को सजाया गया है सनातनियों का ह्रदय सुरभित हो गया है सभी के त्याग का फल मिला है कार सेवकों का बलिदान सार्थक हो गया हैं रामलला आ गए है सब धन्य हो गए हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों मणिपुर से मुंबई तक की भारत जोड़ों न्याय यात्रा पर है 22 जनवरी को वह असम के बटाद्रवा थान मंदिर जाने की परमीशन मिल गई हैं मंदिर मैनेजमेंट कमेटी ने कहा है कि राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की बजह से 22 जनवरी को लाखों श्रद्धालु मंदिर आयेंगे इसलिए राहुल गांधी 3 बजे बाद मंदिर आए।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!