close
उत्तर प्रदेश

किसान बिल को लेकर झूठ और भ्रम फैलाया जा रहा है – प्रधानमंत्री

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi
  • किसान बिल को लेकर झूठ और भ्रम फैलाया जा रहा है कहा प्रधानमंत्री ने

वाराणसी – प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी आज देव दीपावली के पर्व पर अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और कई धार्मिक आयोजनों में शिरकत की इस मौके पर प्रधानमंत्री ने 73 किलोमीटर के सिक्स लेन वाराणसी प्रयागराज नेशनल हाईवे का लोकार्पण भी किया। बाद में प्रधानमंत्री श्री मोदी काशी से सारनाथ पहुंचे जहां भगवान बुद्ध के संदेश पर आधारित लाइट एंड साउंड कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस मौके उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।

वाराणसी के खजूरी में आयोजित सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम नया ट्रेंड देख रहे है भ्रम आशंकाओ को जन्म दिया जा रहा है उन्होंने कहा आज मायने बदल गये है जो हुआ नही जो कभी होगा भी नही उसको लेकर समाज मे भ्रम झूठ फैलाया जा रहा है उन्होंने कहा किसान कानून को लेकर भी इसी तरह की भ्रमपूर्ण स्थिति पैदा की जा रही है। खास बात है जिस पार्टी ने किसानों के साथ हमेशा छल किया जिन्होंने वायदे तोड़े आज वही उन्हें बहका रही हैं उन्होंने कहा हमने छल से नही हमेशा पवित्र नियत से काम किया हैं लेकिन किसान बिल को लेकर झूठ बोला जा रहा है किसानों को भड़काया जा रहा है। जबकि नया कानून किसानों के लिये नया विकल्प हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!