भोपाल –आज भोपाल मै पार्टी की नब्ज टटोलने आये भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह अपने जोरदार स्वागत और नेताओ की चिकनी चुपड़ी बातो से खासे नाराज दिखे उन्होने कार्यकर्ताओ को आगाह किया कि वे यहाँ भाषण सुनने और स्वागत कराने नही आये आप पार्टी के कामो और उसे आगे कैसे सफ़ल बनाया जा सके इसपर अपने सुझाव बताये, उन्होने पार्टी की बैठक की बाते गोपनीय रखने की भी कार्यकर्ताओ को नसीहत दी।
भाजपा के मिशन 350+ को सफ़ल बनाने की मुहिम पर मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आज भोपाल पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का जोरदार स्वागत किया गया, और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उनकी अगवानी की इस दौरान भारी सख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे और एक काफ़िले के रूप में अमित शाह प्रदेश कार्यालय पहुंचे, इस रैली में भारी सख्या में वाहनो की कतार भी अमित शाह के वाहन के साथ साथ चल रही थी।
प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता बैठक की शुरूआत में शाह का नेताओ और कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया इसके बाद भाषणो का लम्बा दौर चला इसपर शाह कुछ नाराज दिखे जो उनके उद्बोधन में साफ़ देखा भी गया, कार्यकर्ता बैठक में अमित शाह ने कहा कि कार्यकर्ता जमीनी पकड़ बनाये और पार्टी को आगामी सफ़लता कैसे मिले इस बारे में अपने सुझाव दै, मै यहाँ भाषण सुनने या अपना स्वागत कराने नही आया हूँ, उन्होने कहा कि अगले विधानसभा और लोकसभा चुनावो में पार्टी का परफ़ाँर्मेन्स और अधिक अच्छा हो इसपर काम करे नाकि स्वागत और भाषणो में अपना समय गवायें, इससे बैठक में सन्नाटा छा गया, इसके बाद अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओ को पार्टी हित में अपनी बातचीत गोपनीय रखने की नसीहत भी दे डाली, इससे साफ़ लगा कि अमित शाह आगामी चुनावो में पार्टी को और ज्यादा सफ़लता दिलाने के लिये काफ़ी गम्भीर है, और पार्टी कार्यकर्ताओ को यही वे समझाना भी चाहते है।