सांबा में पाक की फ़ाँयरिंग एक अफ़सर शहीद, अनंतनाग में सीआरपीएफ़ काफ़िले पर आतंकी हमला 5 जवान जख्मी
जम्मूकाश्मीर– जम्मूकाश्मीर के सांबा में आज पाकिस्तानी सैना की फ़ायरिन्ग में एक अफ़सर शहीद हो गया, पाकिस्तान की गोलीबारी का भारतीय सैना ने भी उसी की जुबान में जबाव दिया और उन्हें सीमा के पास से पाकिस्तानी जवानों को खदेड़ दिया । इधर अनंतनाग में सीआरपीएफ़ के काफ़िले पर आतंकवादियों के हमले में सुरक्षा बल के 5 जवान जख्मी हो गये। यह हमला अचानक हुआ जब सीआरपीएफ़ के जवान एक जगह इकट्ठा होकर जा रहे थे इस हमले के बाद सैना ने आसपास के इलाके में सर्चिग शुरू कर दी सुरक्षा बल का अनुमान है आतंकी यही कही छुपे हुएं है ।