- पानी की तलाश में निकले तेंदूएं कुओं में गिरे,
- ग्वालियर के पूरनपुरा और भिंड के अर्जुनपुरा गांव की घटना, वन विभाग की टीमे मौके पर पहुँची
ग्वालियर / ग्वालियर के पूरनपुरा और भिंड के अर्जुनपुरा गांव के कुंओ में तेन्दुओं के गिरने की खबर हैं सूचना मिलने के बाद यहाँ वन विभाग की टीम पहुंच गई लेकिन अर्जुनपुरा में रेस्क्यू आपरेशन शुरू नही हो सका।बताया जाता हैं भीषण गर्मी के दौरान पानी की तलाश में निकले जंगली जानवरों के साथ यह घटना हुई।
ग्वालियर के घाटीगॉव प्रक्षेत्र के गाँव पूरनपुरा के एक कुएं में एक तेन्दुएं को आज ग्रामीणो ने देखा, और इसकी खबर उन्होंने वन विभाग को दी सूचना के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा, और उसने रेस्क्यू आपरेशन के जरिये तेन्दुएं को निकलने की कोशिश शुरू करदी, लेकिन फ़िलहाल इस जंगली जानवर को निकाला नही जा सका जबकि फ़ारेस्ट की टीम उसे पकड़ने की कोशिशो में लगी हुई हैं।
इधर भिंड के अर्जुनपुरा गांव के एक सूखे कुंए में भी एक तेन्दुआ गिर गया उसकी गुर्राहट सुनकर ग्रामीणो को इसका पता चला खबर पर वन अमला अर्जुनपुरा गांव पहुंचा उसने अपने साधनो से प्रयास किया लेकिन रेस्क्यू टीम के इंतज़ार में अॉपरेशान शुरू नही हो सका।बताया जाता है कुएं में गिरने से इस जानवर का एक पेर चोटग्रस्त भी हो गया हैं।
समझा जाता हैं तेज गर्मी के दौरान पानी की तलाश में यह जंगली जानवर जंगल से निकलकर गांव की तरफ़ आये हौगे और इन कुंओ में गिर गये।जिनपर वन विभाग के कर्मचारी नजर बनाये हुए हैं।