close
मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम के गांव बोदिना में घर में घुसा तेंदुआ, परिवार बाहर भागा पर लड़का अंदर रह गया

Leopard inside house
Leopard inside house

रतलाम / मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के गांव बोदिना में बीती रात एक खूंखार तेंदुआ एक घर में घुस गया, जिसे देखकर परिवार के लोग घर से बाहर भागे लेकिन इस हड़बड़ी में उनका छोटा लड़का घर के अंदरूनी भाग में ही रह गया, हल्ला गुल्ला मचने पर ग्रामीण दौड़कर वहां आए और उन्होंने छत पर चढ़कर बमुश्किल लड़के को बाहर निकालकर उसे तेंदुए का शिकार होने से बचा लिया, बाद में वन विभाग ने देर रात शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तेंदुए को पकड़ने में सफलता पाई। तब जाकर ग्रामीणों की सांस में सांस आई।

रतलाम जिले के बोदीना गांव की नई आबादी में रहने वाला गोपाल गायरी बुद्घवार की रात अपने परिवार के साथ गांव में अपने कच्चे मकान में सो रहा था, अचानक उनके घर में तेंदुआ घुस आया उसकी आवाज सुनकर गोपाल और परिवार जाग गया हड़बड़ी में गोपाल उसकी पत्नी और बेटी घर से बाहर की और भागे, लेकिन बाहर आने के बाद उन्हें मालूम पड़ा कि घर के भीतरी कमरे में सो रहा उनका लड़का अंदर ही रह गया, शोर सुनकर इस बीच ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए उन्होंने वन विभाग को सूचना देने के साथ लड़के को निकालने की कवायद शुरू की कुछ लोग मकान के ऊपरी हिस्से पर चढ़ गए और टीन की चादर हटाकर किसी तरह लड़के को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

इस बीच रतलाम और उज्जैन का वन अमला भी मौके पर पहुंच गए और उज्जैन की फॉरेस्ट टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सुबह करीब 5 बजे उसे अपनी गिरफ्त में लेकर पिंजरे में बंद करने सफलता पाई।

Tags : Wild
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!