close
मध्य प्रदेश

ग्वालियर के भंवरपुरा गांव में घुसा चीता, बकरी का किया शिकार, ग्रामीण दहशत में

Cheetah enters in village
Cheetah enters in village

ग्वालियर/ मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के भंवरपुरा गांव में एक चीता घुस आया है जिसने यहां एक बकरी का शिकार भी किया है जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत है वन विभाग को खबर की गई लेकिन बताया जाता है उनके पास स्टॉफ ही नही है। समझा जाता है यह वही नर चीता है जो श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क निकलकर जंगल में विचरण करते हुए शिकार की खोज में यहां आ गया है।

जानकारी के मुताबिक इस चीते को आज सुबह घाटीगांव ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव भंवरपुरा में देखा गया बताया जाता है इस चीते ने एक बकरी का शिकार कर उसे खेत में ले जाकर खा भी लिया, ग्रामीणों के मुताबिक यह चीता इस समय भंवरपुरा पुलिस थाने से करीब 500 मीटर दूर एक छायादार पेड़ के नीचे बेवाकी से बैठा है।

Cheetah Running
Cheetah Running

लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी मोजूदगी से दहशत है कुछ समाजसेवी युवाओं ने इसकी जानकारी स्थानीय वन विभाग को भी की साथ ही प्रदेश के वनमंत्री के पीए को भी दी है। ग्रामीणों के मुताबिक फारेस्ट विभाग का कहना है उनके पास फिलहाल स्टॉफ नहीं है। जिससे स्थानीय लोग काफी देर हुए है और अपने खेतों के साथ कही आने जाने से कतरा रहे है।

जैसा कि भंवरपुरा गांव ग्वालियर जिले के अंतिम छोर पर है और इसकी सीमाएं मुरैना श्योपुर और शिवपुरी जिले से लगती है लेकिन इनके बीच घना जंगल है ग्रामीण भी जंगल के बीच होकर ही इधर से उधर आते जाते है संभवत यह चीता श्योपुर के कूनो अभ्यारण की अपनी टेरेटरी से निकल कर शिकार की खोज में इधर आ गया है जबकि कूनो अभ्यारण से एक नर चीता लापता भी है इससे साफ है कि यह शिकार की खोज में विचरण करते हुए जंगल के रास्ते भंवरपुरा गांव के नजदीक आ पहुंचा है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!