ग्वालियर / ग्वालियर एवं शिवपुरी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के गाँवों में एक तेंदुए ने दो ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है घटना के बाद वन विभाग की टीम क्षेत्र में सर्चिंग कर रही है साथ ही वन विभाग ने सभी से सावधान रहने की मुनादी कराई है।
ग्वालियर डीएफओ अंकित पाण्डेय ने बताया कि हरसी में तैनात सुरक्षा श्रमिक द्वारा सूचना दी गई कि ग्वालियर एवं शिवपुरी सीमा पर राजस्व क्षेत्र में एक तेंदुआ विचरण कर रहा है जिसने ने हमला कर खेत पर काम कर रहे दो व्यक्तियों संजय रावत ग्राम खड़ौआ तहसील भितरवार की पीठ पर एवं भैया गुर्जर निवासी ग्राम कांकर जिला शिवपुरी की नाक पर खरोंच कर दी। जिससे वह घायल हो गए दोनों का शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार में उपचार कराने के उपरांत उनको उनके घर पहुँचा दिया गया है।
डीएफओ श्री पाण्डे ने बताया कि घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराई गई है कि कोई भी व्यक्ति शाम व रात्रि में घर से बाहर न निकले। खेतों पर जाए तो समूहों में जाए और बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें तथा उक्त क्षेत्र के आसपास भीड़ एकत्र न करें। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि तेंदुए सहित किसी भी वन्य प्राणी के इलाके में देखे जाने पर वह वन विभाग को तत्काल सूचित करे। जिससे उसे लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक कार्यवाही और सर्चिंग कर उसे पकड़ने के प्रयास किए जा सके उन्होंने बताया तेंदुआ प्रभावित क्षेत्र ने वन विभाग की टीम निरंतर गश्त की जा रही है।