close
टीकमगढ़मध्य प्रदेश

टीकमगढ़ के टोरी गांव में तेंदुए का हमला, तीन किसानों सहित रेंजर को भी किया जख्मी, पन्ना टाईगर रिजर्व की टीम पकड़ेगी खूंखार तेंदुए को

Panther Attack
Panther Attack
  • टीकमगढ़ के टोरी गांव में तेंदुए का हमला ,

  • तीन किसानों सहित रेंजर को भी किया जख्मी,

  • पन्ना टाईगर रिजर्व की टीम पकड़ेगी खूंखार तेंदुए को

टीकमगढ़ – मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के ग्राम टोरी में खूंखार तेंदुए ने खेत पर काम कर रहे 3 किसानों पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन जब वन अमला घटना स्थल पर दरियाफ्त करने पहुंचा तो झाड़ियों में छुपे खूनी तेंदुए ने फॉरेस्ट रेंजर पर भी हमला बोल दिया, जिससे रेंजर भी जख्मी हो गये इस बीच मौजूद वन कर्मी और ग्रामीणों ने हल्ला मचाया जिससे तेंदुआ भाग गया। रेंजर सहित घायल तीनो किसानों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और उस खूँखार तेंदुए को पकड़ने के लिये पन्ना टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को बुलाया गया है। लेकिन टोरी और आसपास के गांवों में तेंदुए के आने से दहशत है।

जिले के पलेरा कस्बे के ग्राम टोरी से लगे जंगल से सोमवार को तेंदुआ घुस आया इसने सबसे पहले खेत पर काम कर रहे छिदामी प्रजापति पर हमला बोला एकाएक जंगली जानवर के हमला करने से वह घबरा गया और उसकी चीखता चिल्लाता घायल अवस्था मे किसी तरह तेंदुए की पकड़ से छूटकर गांव की ओर भागा उसे लहूलुहान देखकर दो ग्रामीण युवक देवेंद्र पटेरिया और रमसू खेतों की ओर गये तो झाड़ियों में छुपे उस तेंदुए ने इन दोनों पर भी हमला कर दिया इस बीच वहां ग्रामीण इकट्ठा हो गये और तेंदुआ भीड़ देखकर आसपास कही छुप गया।

इस बीच ग्रामीणों ने इस घटना की खबर पुलिस और वन विभाग को की तब जतारा बीट के रेंजर वैभव सिंह चंदेल वन अमले के साथ गांव पहुंचे जब वे ग्रामीणों के साथ खेत के आस पास तेंदुए की तलाश कर रहे थे तभी वहां छुपे तेंदुए ने वन विभाग की टीम पर भी छलांग लगादी और उसकी जद में आये रेंजर उंसके हमले से घायल हो गये तभी शोर होने पर तेंदुआ फिर गायब हो गया।

बाद में पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका प्राथमिक इलाज कर उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।

इस खूंखार तेंदुए की इस इलाके में आमद से टोरी सहित आसपास क्षेत्रों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है खेतों के पास बने घरों में भी कुछ ग्रामीण वहां पर फंसे हुए हैं और अचानक तेंदुए का हमला होने से ग्रामीण दहशत में है जबकि तेंदुआ फिलहाल इसी इलाके में मौजूद है। स्थानीय पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर है और उसको पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि सभी लोग काफी डरे हुए और दहशत में हैं और प्रशासन जल्द से जल्द इस तेंदुए को पकड़े जिससे वे सुरक्षित हो और अपने खेतों पर आ जा सके।

इधर वन विभाग के बीट प्रभारी ललित राय ने बताया की वन एवं प्रशासन के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है 25 लोगों का दल आने बाला है और पकड़ने का कार्य जल्द किया जायेगा। बताया जाता है चूंकि यह तेंदुआ मनुष्य पर हमलावर हो गया है इसलिये इसे पकड़ने के लिये वरिष्ठ प्रशासन ने पन्ना टाईगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम को बुलाया है जो आज मंगलवार को आ रही है ।

Tags : Forest

Leave a Response

error: Content is protected !!