close
खरगोनमध्य प्रदेश

खरगोन में रेंज तेंदुए को पीट पीट कर मार डाला, सीहोर के गांव मोया पानी गांव में तेंदुए ने सिपाही सहित 5 ग्रामीणों को किया घायल

Leopard in Jungle
Leopard in Jungle

खरगोन, सीहोर / मध्यप्रदेश के खरगौन में एक युवक को घायल करने से गुस्साये ग्रामीणों ने एक तेंदुए को पीट पीट कर मार डाला जबकि सीहोर के मोयापानी गांव में घुसे तेंदुए ने एक बच्चे और पुलिस कर्मी सहित 5 लोगों को घायल कर दिया फॉरेस्ट टीम ने हमलावर तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया हैं।

खरगौन के चीरिया वन क्षेत्र में यह घटना हुई है डीएफओ प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस थाना झिरिन्या के अंतर्गत आने वाले नानकोडी और चैनपुर गांव के बीच जंगल में एक तेंदुआ में मृत हालत में मिला है प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किसी काम से जंगल में गए उमेश डावर नामक व्यक्ति पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया था जिससे वह घायल हो गया लेकिन उसके बाद वहां पहुंचे ग्रामीणों ने तेंदुए की घराबंदी कर इसपर लाठी डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो हुई हैं

चिरिया वन क्षेत्र के डिप्टी रेंजर पप्पू महाराज ने बताया डॉग स्क्वायर्ड टीम को मौके पर भेज कर जांच कराई है मृत तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वन अधिकारियों के मुताबिक तेंदुआ करीब एक साल की उम्र का है तेंदुए के मुंह पर जख्म के साथ शरीर पर खून मिला है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तेंदुए के मरने की असली बजह का पता चलेगा इसके बाद ही दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।

इधर सीहोर के इछावर थाना इलाके के मोयापानी गांव में आज सुबह तड़के करीब साढ़े छह बजे ग्रामीणों ने एक तेंदुए को देखा जिससे अफरा तफरी फेल गई हल्ला गुल्ला होने पर इस तेंदुए ने अचानक लोगों पर हमला बोल दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए इस बीच तेंदुए ने 6 पालतू पशुओं पर भी हमला बोल दिया ज्यादा शोरगुल होने पर तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया। सूचना मिलने पर करीब एक घंटे बाद वन अमला गांव पहुंचा और उसने तेंदुए को पकड़ने के लिए इसकी खोजबीन के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है लेकिन फिलहाल हमलावर तेंदुआ वन टीम की गिरफ्त से बाहर है घायलों में पठानसिंह बारेला सविता बाई (10 साल)शेखर बारेला सहित 5 लोग शामिल हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!