close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

कांग्रेस नेता परिहार को दी सभी दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि

  • कांग्रेस नेता परिहार को दी सभी दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि…

  • विचारधारा से जुड़े कर्मठ समाजसेवी थे परिहार कहा दिग्विजय ने…

ग्वालियर– वरिष्ठ कांग्रेस नेता और समाजसेवी बृजमोहन सिंह परिहार के निधन पर आज सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद नेताओं ने श्री परिहार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें याद करते हुए उनको एक सच्चा जनसेवक बताने हुए उनके साथ बिताये क्षणों को याद किया।

ग्वालियर के मानस भवन में आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सपा नेता ब्रजेन्द्र तिवारी पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह बीजेपी नेता वेदप्रकाश शर्मा जयसिंह कुशवाह अरुण सिंह तोमर कम्युनिस्ट पार्टी के नरेंद्र पांडे माकपा नेता अखिलेश यादव हिंदू महासभा के जयदीप भारद्वाज कांग्रेस नेता चंद्रमोहन नागोरी वासुदेव शर्मा प्रमुख रूप से मोजूद थे|

इस दौरान दिवंगत श्री परिहार को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र नेता के रूप में ग्वालियर में उनकी पहचान रही और कांग्रेस कार्यकर्ता बनकर उन्होंने जनसेवा का बीड़ा उठाया जो लगातार चलता रहा वे एक कर्मठ और साहसी ब्यक्तित्व के धनी थे और दोस्तो के लिये दोस्त थे तो दुश्मनों के लिये दुश्मन थे उनके मन मे कभीं कपट नही था जो कहना है साफ कहना है।

साथ ही सभी दलों के नेताओं के साथ उनके मित्रवत संबंध रहे।इस दौरान कांग्रेस नेता औऱ उनके परम मित्र वासुदेव शर्मा बोलने के दोरान काफी भावुक भी हो गये।

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि बृजमोहन परिहार से उनके संबंध 1974 से थे जब हम सभी छात्र थे 44 – 45 साल उनसे मेरे प्रगाढ़ पारिवारिक संबंध रहे छात्र राजनीति के बाद युवक कांग्रेस में साथ काम किया गुटबाजी के चलते उन्हें कांग्रेस में कोई बड़ा पद या टिकट नही मिला लेकिन वे बड़े दिल के नेता थे कांग्रेस में जमीनी संघर्ष करते हुए वे समाजसेवा करते रहे|

उन्होंने कहा परिहार साहब कभी पद लोलुप नही रहे उन्होंने कभी इसकीं शिकायत भी नही की केवल कड़वा घूट पीते रहे वे कांग्रेस के सच्चे और समर्पित नेता थे। वे एक विचारधारा से जुड़े रहे आज उनकी कर्मठता और विचारधारा की बात नही करेंगे तो उनके साथ अन्याय होगा उन्होंने संघर्ष के दौरान अपने सिद्धांतों विचारधारा से कभी भी समझौता नही किया उन्होंने कहा ऐसे नींव के कार्यकर्ताओं के कारण ही कांग्रेस की इमारत बुलंद हैं।

अंत में सभी मौजूद लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत श्री परिहार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Response

error: Content is protected !!