- दिग्विजय जैसे नेता नही चाहते गठबन्धन हो, रस्सी जल गई बल नही गया
- मायावती का कांग्रेस पर हमला, म.प्र. और राजस्थान में अकेले चुनाव लड़ेगी बीएसपी
नई दिल्ली-भोपाल / बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को मध्यप्रदेश और राजस्थान में बड़ा झटका दिया हैं बीएसपी मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस से गठबन्धन नही करेगी बल्कि अपने बलबूते विधानसभा चुनाव लड़ेगी,इसका ठीकरा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर फ़ोड़ते हुए मायावती ने कहा कि दिग्विजय सिंह और उन जैसे कई नेता नही चाहते कि मध्यप्रदेश में बीएसपी से कांग्रेस का गठबन्धन हो लेकिन मायावती ने यह भी कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी तो दिल से चाहते हैं कि गठबन्धन हो।
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि कांग्रेस का हमने बीजेपी के खिलाफ हमेशा साथ दिया है लेकिन कांग्रेस ने हमेशा दगा दिया उन्होंने कहा कांग्रेस गलतफ़हमी में हैं और अहंकार की शिकार हैं मायावती यही नही रुकी उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रस्सी जल गई पर उसकी ऐंठन नही गई, इससे साफ़ होता हैं कि बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिये कांग्रेस गम्भीर नही हैं,और वह बीजेपी से भी दो कदम आगे लगती हैं।
सोनिया और राहुल गांधी के प्रति नरम रुख दिखाने से लगता हैं कि लोकसभा चुनाव में महागठबन्धन का रास्ता मायावती ने पूरी तरह से अभी बन्द नही किया हैं लेकिन मध्यप्रदेश राजस्थान में अकेले और उससे पहले छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की पार्टी के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान से कही ना कही मायावती ने बीजेपी को राहत जरूर दे दी हैं।