close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

अभिनेत्री स्वरा भास्कर के विवादित बयान पर वकीलों ने की आपत्ति

  • अभिनेत्री स्वरा भास्कर के विवादित बयान पर वकीलों ने की आपत्ति

  • देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग

ग्वालियर – ग्वालियर के गालव सभागार परिसर में गत रोज आयोजित बिटिया उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आई फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपने विवादित बयानों से एक बार फिर सुर्खियों में है। उन्होंने दिल्ली में हुए दंगों में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए एक धर्म विशेष के प्रति सहानुभूति पूर्वक रवैया अपनाने का आरोप लगाया है ।ग्वालियर के अधिवक्ताओं ने एसपी से मिलकर अभिनेत्री खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है।

स्थानीय महिला बाल विकास विभाग ने बीते दिन बिटिया उत्सव का आयोजन किया था। इसके तहत ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार परिसर में महिलाओं से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी में शिरकत करने स्वरा भास्कर आई थी लेकिन उन्होंने दिल्ली में हुए दंगे पर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

यही नहीं उन्होंने साध्वी प्रज्ञा भारती को भी संसद में पहुंचाने को लेकर लोगों के दृष्टिकोण पर सवाल उठाए हैं ।अधिवक्ताओं का कहना है कि स्वरा भास्कर आए दिन अपने वक्तव्य से सामाजिक ताना-बाना बिगाड़ने की कोशिश कर रही है उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए।

अधिवक्ताओं का आरोप है कि महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक सुरेश तोमर भी अभिनेत्री के बगल में बैठे थे उन्होंने भी इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई। इसलिए दोनों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करें अन्यथा अधिवक्ता कोर्ट में परिवाद दायर करेंगे। क्योंकि पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाकर उन्होंने समाज में असुरक्षा की भावना पैदा की है और पुलिस को खलनायक बताया है।

Leave a Response

error: Content is protected !!