close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

बिना बीसीआई की मान्यता के चल रहे हैं लॉ कॉलेज, 8 हजार छात्रों के भविष्य पर संकट

Jiwaji University

बिना बीसीआई की मान्यता के चल रहे हैं लॉ कॉलेज, 8 हजार छात्रों के भविष्य पर संकट

ग्वालियर- चंबल संभाग के 6 कॉलेजों में पढ़ने वाले विधि छात्रों की डिग्री को लेकर संकट छाया हुआ है दरअसल पिछले 7 सालों से बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने इन कॉलेजों को मान्यता ही नहीं दी है। ग्वालियर चंबल संभाग के जिन्हें कॉलेजों में पढ़ने वाले लॉ स्टूडेंट परेशान हैं उनमें एमएलबी कॉलेज भी शामिल है कॉलेज के छात्रों को हाल ही में पता लगा कि वह जो बीएएलएलबी और एलएलबी की डिग्री कर रहे हैं उन्हें बीसीआई मानने को तैयार नहीं क्योंकि बीसीआई ने इन कॉलेजों को मान्यता ही नहीं दी है अब यहां पढ़ने वाले छात्र परेशान हैं और आंदोलन का मूड बना रहे हैं।

एमएलबी के अलावा मुरैना गुना अशोकनगर और शिवपुरी के लॉ कॉलेज भी बिना मान्यता के चल रहे हैं कॉलेजों का कहना है कि वह बीसीआई के इंस्पेक्शन के लिए फीस जमा करा चुके हैं लेकिन बीसीआई की टीम ने कॉलेज का निरीक्षण नहीं किया है सबसे पहले विश्वविद्यालय इन कार्यों का निरीक्षण करता है उसकी रिपोर्ट पर ही बीसीआई कालेजो को मान्यता प्रदान करता है। विश्वविद्यालय और बीसीआई के बीच छात्रों का पिसना जारी है अकेले एमएलबी कॉलेज से ही हर साल 1000 विधि छात्र पास आउट होते हैं 2010 से लगातार मान्यता को लेकर विवाद चल रहा है उच्च शिक्षा विभाग का कहना है कि वह शासन स्तर पर मान्यता के लिए कोशिश करेगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!