काश्मीर– जम्मूकाश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलो ने एक मुठभेड़ में लश्कर ए तएबा के लोकल कमांडर इशफ़ाक को मार गिराया है। कल श्रीनगर के बाहरी इलाके में लश्कर के आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया था और सैना के 3 जवान घायल हो गये थे तभी से ही सुरक्षा बल इन आतंकियो की घेराबंदी में लगा था और उसे सफ़लता भी मिली जब उसने लश्कर के इस दुर्दान्त आतंकी इशफ़ाक को ढेर कर लेफ़्टीनेन्ट उमर फ़ैयाज और कल शहीद हुएं जवान के बलिदान का बदला ले लिया।
जैसा कि लेफ़्टीनेन्ट उमर फ़ैयाज एक शादी में शामिल होने जब घर गये थे उस दौरान 9 मई को सोपिया के लश्कर के चार आतंकवादियो ने उनका अपहरण करके हत्या कर दी थी उसमे लशकर का यह लोकल कमांडर इशफ़ाक ही इस हत्या का मास्टर माइन्ड था।