वायनाड / केरल के वायनाड में 30 जुलाई को हुए लैंडस्लाइड (भूस्खलन) में अभी तक 299 लोगो की मौत हो चुकी और अभी भी करीब 200 से अधिक लोग लापता है और उनके मलबे में फंसे होने की प्रबल संभावनाएं व्यक्त की जा रही है जिसमें सबसे अधिक खराब स्थिति मुड़क्कई गांव की है जहां दुर्लभ रास्ता होने से मदद देर से पहुंची यहां तेज बारिश और भूस्खलन से सबसे अधिक 250 लोग प्रभावित हुए है। इस घटना के बाद चार दिन से सेना और एनडीआरएफ की टीमों ने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जिसमें लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने में सेना के दो हेलीकॉप्टर भी मदद कर रहे है फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नही कही जा सकती है।
केरल के वायनाड जिले में तेज बारिश के बीच चार गांवों मुडक्कई चूरनमाला अट्टामालो और नूरपुझा में सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात 2 से लैंडस्लाइड हुई जो सुबह 6 वह तक जारी रही। सबसे अहम बात है कि इस आपदा के समय सभी लोग सो रहे थे इसलिए बचाव का कोई प्रश्न ही नहीं है इस भूस्खलन में इन गांव के घर सामान पुल पशु और गाड़ियां सब बह गए फिर यहां रहने वाले लोगों की हालत क्या हुई होगी इसकी कल्पना करने से ही सिरहन पैदा हो जाती है।
इस घटना में मरने वालों की तादाद लगातार बड़ती जा रही है पहले दिन यह संख्या 90 थी जो आज बढ़कर 299 पर जा पहुंची है जबकि अभी भी 200 से अधिक लोगों के लापता होने की खबरें सामने आई है।
इस घटना के बाद गांवों में सेना एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें पहुंच गई थी और उनका रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू टीम ने कई लोगों को मलबे से बाहर निकाला जो घायल है उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन अभी भी काफी लोग लापता है और करीब 200 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। खबर है कि सबसे अधिक 250 लोग मुंडक्कई गांव में मलबे में फंसे थे यहां 60 घर है लेकिन यहां पहुंचने का रास्ता बेहद दुर्गम है जिससे रेस्क्यू टीम काफी समय बाद यहां पहुंच सकी है।
इस घटना के बाद केंद्र सरकार ही एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर और कन्नूर आर्मी के 250 जवानों को रेस्क्यू टीम की मदद के लिए वायनाड भेजा। लेकिन शुरूआत में अधिक बारिश के चलते रेस्क्यू टीम और हेलीकॉप्टर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पी विजयन ने मृतको के परिवारों को 2 ..2 लाख का मुआवजा और घायलों को 50 ..50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था।