-
केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड, 4 गांव तबाह, 114 की मौत
-
400 के मलबे में दबे होने की आशंका,
- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, राज्य में 2 दिन का राजकीय शोक
वायनाड / केरल के वायनाड में लैंसस्लाइड (भूस्खलन) होने से 114 लोगो की मौत हो गई और अभी भी करीब 400 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है जिसमें सबसे अधिक 250 लोग मुड़क्कई गांव में फंसे है। इस घटना के बाद सेना और एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है जो लगातार जारी है। इधर मुख्यमंत्री ने केरल में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
केरल के वायनाड जिले में तेज बारिश के बीच चार गांवों मुडक्कई चूरनमाला अट्टामालो और नूरपुझा में सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात 2 बजे से लैंडस्लाइड हुई जो सुबह 6 वह तक जारी रही। इस दौरान तीन से चार बार भूस्खलन हुआ जिसमें इन गांव के घर पुल पशु और गाड़ियां सब बह गए इस घटना में अभी तक 114 लोगों के मरने की खबर है जबकि करीब 400 लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आई है।
इस घटना के बाद गांवों में सेना एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें पहुंच गई है और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू टीम ने 116 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जो घायल है उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन अभी भी काफी लोग लापता है और करीब 400 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। खबर है कि सबसे अधिक 250 लोग मुंडक्कई गांव में मलबे में फंसे है यहां का यहां 60 घर है लेकिन यहां पहुंचने का रास्ता बेहद दुर्गम है जिससे रेस्क्यू टीम अभी तक यहां नहीं आ सकी है जानकारी मिली है कि रेस्क्यू टीम यहां पहुंचने के प्रयास में लगी है।
इस घटना के बाद एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर और कन्नूर आर्मी के 250 जवानों को रेस्क्यू टीम की मदद के लिए वायनाड रवाना किया गया। लेकिन अधिक बारिश के चलते दोनों हेलीकॉप्टर फिलहाल कोझीकोड आ गए है।
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केरल में दो दिन का राजकीय शोक की घोषणा की है साथ ही मृतक परिवारों को 2 ..2 लाख का मुआवजा और घायलों को 50 ..50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया हैं।