close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में भूमाफिया का राज , बेख़ौफ़ जारी कब्जे कब्जे में जनता की जमीन , नेता अफसर मौन

PICK(1)

ग्वालियर , ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के लोगों ने उनकी जमीनों को भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराने की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया।  क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि 26 सालों उनकी जमीनों पर भूमाफिया कब्जा किये हुए है जिसके चलते वे लोग अपनी ही जमीनों पर अपने मकान नहीं बना पा रहे।

पीड़ित लोगों ने कहा न्यायालय ने भी प्रशासन को यथा स्थिति बनाये रखने के आदेश दिए है लेकिन प्रशासन न्यायालय के आदेश के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। .. पीड़ित लोगों ने एसपी से मामले हस्तक्षेप की मांग की है। उधर एसपी डॉ आशीष ने कहा कि मामले का परीक्षण कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

प्रदर्शन के कुछ देर बाद एसपी ने महाराजपुरा थाना पुलिस को निर्देश दिए जिसके बाद पुलिस ने नगर निगम अमले की मदद से करीब एक सैंकड़ा प्लॉट्स को अतिक्रमण मुक्त किया ।

 

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!