- सेक्यूलर की चादर ओ़़ड़कर सम्पति बनाना ठीक नही
- कास्ट बेस पर नही हम मास बेस पर यकीन रखते है
- 2019 मै मोदी सरकार फ़िर बनेगी.. कहा नीतीश ने
पटना- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालूप्रसाद यादव पर खुलकर प्रहार किये, कहा मेने महागठबन्धन की सरकार चलाने की पूरी कोशिश की परन्तु भ्रष्टाचार के आरोप पर लालूप्रसाद यादव ने कोई सफ़ाई नही दी। तब मेरे सामने कोई विकल्प नही रहा, और इस्तीफ़े के बाद भाजपा ने सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया था, तब पार्टी की सर्वसम्मति मिलने पर सरकार बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
लालू पर हमला करते हुए नीतीश ने कहा कि आरजेडी नेताओ के हमारी सरकार और मेरे खिलाफ़ आपत्तिजनक बयान दिये और भ्रष्टाचार के आरोपो पर लालू की खामोशी और तेजस्वी के जबाब नही देने से हमारी परेशानी और बडा दी परन्तु हमने कहा था कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा, हम पर आज कई आरोप लगाये जा रहे है। कहा जा रहा है हम अपराधी है। हम सेक्यूलर नही है। पर सेक्यूलर हमारे लिये एक विचार है हमे किसी से कहने की जरूरत नही हम काम पर विश्वास रखते है।
अल्पसन्खयको के लिये कई योजनाओ का जिक्र करते हुए उन्होने कहा भागलपुर दन्गो की बन्द फ़ाईल फ़िर खुलवादी है और जांच चल रही है जल्द चार्जशीट दाखिल होगी प्रभावितो को भी राहत दी जा रही है। नीतीश ने कहा हम काष्ट बेस पर नही मास बेस पर काम में विश्वास करते है, और जुबान से नही काम से बोलते है।
जल्दबाजी में सरकार बनाने के सबाल पर उन्होने कहा घटनाक्रम तेजी से घटा इस्तीफ़े के बाद भाजपा के प्रस्ताव की बात पार्टी के नेताओ के बीच रखी सभी की सहमति पर भाजपा के साथ सरकार बनाने का दावा राज्यपाल के सामने रखा गया और दूसरे दिन सुबह 10 बजे शपथ के लिये उनका बुलावा भी आ गया, समय ही नही मिला,
उन्होने कहा, हम लालू की कृपा पर राजनीति में जिन्दा नही है हमारी पार्टी का और हमारा बिहार की जनता में अच्छा खासा बजूद है उन्होने रघुवन्श प्रताप सिंह का नाम लिये बिना कहा पर आरजेडी के नेता कहते है हम लालूप्रसाद यादव की बजह से जिन्दा है।
जबकि कई मौको पर मेने कठिन समय पर उनका साथ दिया जो लालू भूल गये। नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी और नोट्बन्दी की तारीफ़ करते हुए कहा के उनका मुकाबला करने की किसी राजनैतिक दल में क्षमता नही है और 2019 के लोकसभा चुनाव उनके नेतृत्व में एन डी ए जरूर जीतेगा इसमे कोई संशय नही है।