भोपाल/ मध्यप्रदेश के मुखमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को लाडली बहन योजना का शुभारंभ किया है इस योजना के माध्यम से सरकार प्रदेश की एक करोड़ महिलाओ को हर माह एक हजार रुपए देगी, जबकि चुनाव से पूर्व इस योजना को लांच करना मुख्यमंत्री का बड़ा सियासी दांव माना जा रहा हैं।
राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना को लांच किया इस दौरान अप्रत्याशित रूप से उन्होंने घुटनों पर बैठकर महिलाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मेरा जीवन सार्थक हो गया मैं सभी बहनों को प्रणाम करता हूं प्रदेश की प्रत्येक महिला गंगा जमुना सरस्वती का रूप है उन्होंने हमे जीवन दिया है मैं चाहता हूं उन्हें पैसे के लिए किसी के सामने हाथ नही फैलाना पड़े और वक्त जरूरत यह राशि उनके काम आए उन्होंने कहा यह महिलाओं का आत्मसम्मान बड़ाने वाली महात्वाकांक्षी योजना है इसके लिए बहनों को मूलनिवासी और आय प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिनके बैंक एकाउंट नही ही सरकार उनके खाते भी खुलवाएगी बहने चिंतित ना हो इसका लाभ आगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा किसी तरह की गड़बड़ ना हो इसके लिए वह लाडली बहन सेना भी बनाएंगे।
बताया जाता है इस योजना में वह महिलाएं शामिल हो सकेंगी जिनकी उम्र 23 से 60 साल के बीच की है उनमें विवाहिता परित्यक्ता और तलाकशुदा महिलाएं पात्र होंगी जिनके परिवार में कोई भी सरकारी निगम मंडल में स्थाई कर्मी या संविदाकर्मी ना हो महिला के पास कार नही होना चाहिए साथ ही परिवार में कोई इनकम टेक्स ना देता हो इसके अलावा परिवार की वार्षिक आमदनी ढाई लाख से कम हो और उनके पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन ना हो। 25 मार्च से इस योजना के फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया शुरू होगी जो 30 अप्रैल तक चलेगी और यह फॉर्म निगम वार्ड दफ्तरों आगनवाड़ी केंद्र और पंचायत कार्यालयों पर उपलब्ध होंगे। मई में आवेदनों की जांच होगी और पहली किश्त 10 जून को जारी होने के बाद यह 1 हजार की राशि सीधे पात्रता रखने वाली महिला के बैंक खाते में सीधे पहुंच जायेगी।