close
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के पन्ना में मजदूर को मिला 35 लाख कीमत का बड़ा हीरा

  • मध्यप्रदेश के पन्ना में मजदूर को मिला 35 लाख कीमत का बड़ा हीरा…

  • कोरोना काल में खुशी का माहौल…

पन्ना– मध्यप्रदेश के पन्ना की धरती इन दिनों हीरे उगल रही है खास बात है एक मजदूर को काफी बड़ा हीरा मिला है, कोरोना काल में यह खबर एक सुखद अनुभूति जरूर कराती है कि एक तरफ लोग बिगड़ती आर्थिक स्थिति से बेहाल है ऐसे वक्त में एक मेहनतकश को हीरा मिल जाये तो क्या कहने है।

पन्ना की रानीपुर स्थित खदान में 6 माह से यह मजदूर अपने साथियों के साथ हीरा खोज रहा था, आज उसे बड़ा हीरा मिला जिससे उसका खुशी का ठिकाना नहीं है।

पन्ना के डायमंड कार्यालय में जुटी भीड़ आज इस हीरे को एक नजर निहारने के लिये लगी है, हीरा खोजने वाला श्रमिक आनंदी लाल बाकई आज गुदड़ी का लाल साबित हुआ जिसे यह 10.69 कैरेट का हीरा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 35 लाख से अधिक लगाई जा रही है।

मजदूर का बड़ा सरल सा कहना है कि साथियों के साथ हीरा खोज रहे थे और धरती माता का आशीर्वाद मिल गया। लेकिन कहते है सब्र का फल मीठा होता है 6 महीने जरूर लगे लेकिन आज इन मजदूरों की किस्मत चमक गई और यह लखपति बन गए।

जबकि हीरा मिलने से प्रशासन भी काफी उत्साह में है हीरा अधिकारी का कहना है कि लंबे समय बाद यह बड़ा हीरा मिला है जिसे विधिवत जमा करा दिया गया है अब इसको नीलामी में रखा जाएगा और जो भी कीमत मिलेगी  रॉयल्टी और टैक्स काटकर संपूर्ण राशि मजदूर को दी जाएगी।

देश दुनिया में पन्ना का हीरा मशहूर है बीते कुछ महीनों से लाकडाउन के कारण काम बंद थे अब जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है लोगों ने काम किया और मिला भी छप्पर फाड़ के इस हीरे ने सभी को आकर्षित कर दिया है बड़ा हीरा देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!