close
मध्य प्रदेश

कोहली के आउट होने से दुखी होकर रिटायर्ड रेलकर्मी ने खुद को आग लगाई

Fire
Fire

कोहली के आउट होने से दुखी होकर रिटायर्ड रेलकर्मी ने खुद को आग लगाई

रतलाम- मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में दक्षिण अफ़्रीका और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली  के जल्दी आउट हो जाने पर, एक रिटायर्ड रेलकर्मी ने खुद को आग लगा ली| इस क्रिकेट फैन को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल में इलाज केलिये भर्ती कराया है | भारतीय कप्तान के फ़ेन का नाम बाबूलाल बैरवा है जो की आम्बेडकर नगर का रहने वाला है|

केपटाउन टेस्ट में जब भारतीय कप्तान विराट ५ रन पर आउट हुए तो इस शख्स ने घासलेट डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया | पड़ोसी  चीख पुकार सुनकर दौड़े और बाबूलाल बैरवा को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया| जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है| घरवालों के अनुसार उनकी मानसिक हालत ठीक है ऐसा कदम उन्होंने पहली बार ही उठाया है | बाबूलाल बैरवा 2015 में डीजल शेड से ग्रेड वन मेकेनिक के पद से रिटायर्ड हुए है | रतलाम पुलिस के मुताबिक बाबू लाल की हालत पर चिकित्सक नजर बनाए हुए हैं और उनकी हालत स्थिर है|

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!